scorecardresearch
 

पंड्या ने कर दिया कपिल जैसा कमाल, याद आई 25 साल पुरानी वो पारी

केपटाउन टेस्ट के दूसरे दिन उन्होंने कपिल देव के जन्मदिन के मौके पर 93 (95 गेंदों पर) रन की जबर्दस्त पारी खेली.

Advertisement
X
पंड्या-कपिल
पंड्या-कपिल

Advertisement

साउथ अफ्रीका दौरे के पहले ही टेस्ट में टीम इंडिया के 'ट्रंप कार्ड' बने हार्दिक पंड्या की यूं ही नहीं कपिल देव से तुलना की जाती है. केपटाउन टेस्ट के दूसरे दिन उन्होंने कपिल देव के जन्मदिन के मौके पर 93 (95 गेंदों पर) रन की जबर्दस्त पारी खेलकर इसे साबित भी किया है. केपटाउन टेस्ट में जब भारत की पहली पारी 92 रन पर 7 विकेट खोकर बुरी तरह लड़खड़ा गई थी, वैसी परिस्थिति में पंड्या की पारी ने भारत को 200 के पार पहुंचाया.

सचिन का कहा सच हुआ, टीम इंडिया के 'ट्रंप कार्ड' पंड्या ने कर दिया कमाल

चौथा टेस्ट खेल रहे पंड्या भले ही शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने कपिल देव की उस धामकेदार पारी की याद दिला दी, जो उन्होंने 1992 में भारत के पहले अफ्रीका दौरे के दौरान पोर्ट एलिजाबेथ टेस्ट में खेली थी. तब कपिल ने ऐसे समय शतकीय प्रहार (129 रन, 180 गेंदों में ) किया था, जब भारत ने अपने 7 विकेट महज 88 रन पर गंवा दिए थे. लेकिन 7वें नंबर पर उतरे कपिल ने कहर बरपा रहे एलन डोनाल्ड की गेंदबाजी का सामना करते हुए 129 रन ठोंक डाले थे और जब टीम इंडिया की पारी 215 रनों पर सिमटी, तो अंतिम आउट होने वाले बल्लेबाज कपिल ही थे.

Advertisement

पंड्या और कपिल की पारी लगभग एक ही परिस्थिति में

-दोनों ही दक्षिण अफ्रीका दौरे की पारी

-पोर्ट एलिजाबेथ टेस्ट, दिसंबर 1992 (कपिल देव)

-केपटाउन टेस्ट, जनवरी 2018 (पंड्या)

-कपिल और पंड्या दोनों 7वें नंबर पर उतरे

-कपिल की पारी उस समय, जब भारत ने 7 विकेट 88 रन पर गंवाए थे

-पंड्या की पारी उस समय जब भारत ने 7 विकेट 92 रन पर गंवाए थे

-कपिल ने अपनी पारी के दौरान एक छक्के के अलावा 14 चौके लगाए

-पंड्या ने भी अपनी पारी के दौरान एक छक्के के अलावा 14 चौके लगाए

-कपिल की जबर्दस्त पारी की बदौलत भारत की पारी 200 के पार पहुंची (215 रन)

-पंड्या की धमाकेदार पारी की बदौलत भारत की पारी 200 के पार पहुंची (209 रन)

-कपिल की पारी के दौरान दूसरा सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर 17 रन रहा

-पंड्या की पारी के दौरान दूसरा सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर 26 रन रहा

पंड्या ने सहवाग की बराबरी की

दक्षिण अफ्रीका में सबसे तेज अर्धशतक के मामले में पंड्या ने वीरेंद्र सहवाग की बराबरी कर ली है. सहवाग ने 2010 में सेंचुरियन टेस्ट के दौरान 46 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की थी.

साउथ अफ्रीका में सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक बनाने वाले भारतीय

40 गेंद - एमएस धोनी,सेंचुरियन 2010

Advertisement

46 गेंद - वीरेंद्र सहवाग, सेंचुरियन 2010

46 गेंद - हार्दिक पंड्या, केपटाउन, 2018

Advertisement
Advertisement