भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने मजाकिया अंदाज में कहा है कि कॉफी का वह एक कप उन्हें काफी महंगा पड़ा है और इसलिए अब वह ग्रीन टी पीते हैं.
हार्दिक ने दिनेश कार्तिक के साथ इंस्टाग्राम चैट के दौरान यह बात कही. हार्दिक 2019 में कॉफी विद करण शो के बारे में बात कर रहे थे, जहां महिलाओं पर विवादित टिप्पणी के लिए उनकी आलोचना हुई थी.
ये भी पढ़ें- कभी सुसाइड करना चाहते थे कुलदीप यादव, ऐसे बदल गया करियर
हार्दिक ने कहा, 'मैं कॉफी नहीं पीता हूं, मैं ग्रीन टी पीता हूं. मैंने केवल एक बार कॉफी पी और मेरे लिए बहुत महंगी साबित हुई थी. मैं शर्त लगा सकता हूं कि स्टारबक्स में इतनी महंगी कॉफी नहीं होगी. उस घटना के बाद से ही मैं कॉफी से काफी दूर रहता हूं.'
इस लाइव चैट के दौरान हार्दिक के साथ उनके भाई क्रुणाल पंड्या भी शामिल थे. हार्दिक ने 2019 में सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल के साथ कॉफी विद करण शो में महिलाओं को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. इसके बाद उनकी आलोचना हुई थी और उन्हें भारतीय टीम से निलंबित कर दिया गया था.
इसके अलावा हार्दिक पंड्या ने कहा है कि खाली स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वें सीजन खेलना एक अच्छा विकल्प होगा. कोरोना वायरस के कारण आईपीएल को अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- 17 साल से कोई बल्लेबाज नहीं छू पाया ये रिकॉर्ड, सिर्फ 5 ही कर पाए कमाल
हार्दिक ने दिनेश कार्तिक के साथ इंस्टाग्राम चैट में कहा, 'दर्शकों के बिना यह अलग तरह का अनुभव होगा. हमें (आईपीएल में) दर्शकों से भरे स्टेडियम में खेलने की आदत है.'
उन्होंने कहा, 'मैं रणजी ट्रॉफी में बिना दर्शकों के खेला हूं और यह अलग अनुभव रहा है. ईमानदारी से कहूं तो आईपीएल अगर बिना दर्शकों के होगा तो यह अच्छा विकल्प होगा. कम से कम लोगों का घर में रहते हुए मनोरंजन होगा.'