Hardik Pandya Latest Interview 2024: हार्दिक पंड्या अब सीधे आईपीएल 2024 में खेलते हुए दिखाई देंगे. 19 अक्टूबर को हार्दिक वर्ल्ड कप में पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान गेंदबाजी करते समय चोटिल हो गए थे. इस वजह से उनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज, दक्षिण अफ्रीका सीरीज, अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज से भी नदारद रहे. पिछले साल ऑक्शन से पहले हार्दिक को मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटन्स से ट्रेड किया था, ऐसे मे वो इस बार मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे. वहीं एक इंटरव्यू में हार्दिक ने अपने से जुड़े कई राज खोले.
हार्दिक पंड्या ने यूट्यूबर यूके 07 राइडर के साथ बात की, इसमें उन्होंने कहा कि वो होम बॉय है. उन्हें घर में रहना पसंद है. मीडिया में आना उन्हें पसंद नहीं हैं. इस दौरान पंड्या ने कहा कि एक समय ऐसा भी था जब मैं 50 दिनों तक घर से बाहर नहीं निकला था. मैंने होम लिफ्ट भी नहीं देखी. मेरे पास अपना होम जिम, होम थिएटर है. जो चीजें मुझे पसंद हैं वे मेरे घर में हैं. हार्दिक ने कहा उनको परिवार के साथ समय बिताना ही अच्छा लगता है.
हार्दिक ने इस दौरान अपनी जर्नी के बारे में बताया. उन्होंने अपने स्ट्रगल के बारे में कहा- अपने काम के प्रति ईमानदार रहिए, अगर आपके अंदर जुनून हैं तो नहीं रोक सकता है, मैं भी किसी को नहीं रोक सकता हूं. मुझे भी हजार लोगों ने रोकने की कोशिश की. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है.
इस दौरान उन्होंने रैपिड फायर सवाल जवाब में भी कई चीजें बताईं. उन्होंने कहा कि उनको बॉब मार्ले उन्हें पसंद हैं. वहीं उन्होंने कहा कि उनको रैप बिल्कुल भी पसंद नहीं है.
हार्दिक ने यह भी बताया कि शुरुआत में जब उनको आईपीएल में 10 लाख रुपए का कॉन्ट्रैक्ट मिलता था. पर उनको लगता था कि आईपीएल में जो मैन ऑफ द मैच का पैसा है, वो एक इंडीविजुअल को मिलता है, लेकिन ऐसा नहीं है. वो पूरी टीम में बंटता है.
उनसे जब यह पूछा गया कि पूर्व का ऐसा ऐसा कौन सा गेंदबाज है, जिसे वो फेस करना चाहेंगे? इस पर वो बोले वैसे तो कोई भी नहीं क्योंकि सब खतरनाक थे. शेन वॉर्न और शोएब अख्तर बहुत खतरनाक थे. हार्दिक ने मुंबई इंडियंस के फैन्स को लेकर कहा कि उनको उम्मीद है कि उन्हें सपोर्ट मिलता रहेगा. वह लोगों को इंटरटेन करने की कोशिश करेंगे.
वहीं हार्दिक के सुपरकार की टेस्ट राइड को को लेकर कुछ फोटो वायरल हुए थे, इस पर भी वो इस इंटरव्यू में बोले- मैं मीडिया में कमेंट करता नहीं हूं, तो मैंने कभी किया नहीं, तो मुझे फर्क नहीं पड़ता है.
हार्दिक हाल में डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में खेलते हुए जहां उन्होंने रिलायंस 1 के लिए खेलते हुए तीन ओवरों में 22 रन देकर 2 विकेट लिए. इसके बाद उन्होंने 10वें नंबर पर पीयूष चावला के साथ मिलकर बल्लेबाजी की. पंड्या आईपीएल में रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभालेंगे.
हार्दिक पंड्या का इंटरनेशनल करियर
हार्दिक पंड्या ने अब तक 11 टेस्ट मैचों में 532 रन बनाए हैं. वहीं वो इन मुकाबलों में 17 विकेट ले सके हैं. पंड्या का आखिरी टेस्ट मैच भी साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ था. हार्दिक अब टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलते हैं. वहीं पंड्या ने 86 वनडे मैचों में 1769 रन और 84 विकेट लिए हैं. इसके अलावा वो 92 टी20ई मैचों में 1348 रन 73 विकेट ले चुके हैं. वहीं आईपीएल में पंड्या 123 आईपीएल मैचों में 30.38 के एवरेज से 2309 रन 53 विकेट ले चुके हैं.