scorecardresearch
 

Exclusive: हार्द‍िक पंड्या ही बनते कप्तान, कहां हुआ 'खेला'? सूर्यकुमार यादव ऐसे निकले आगे, BCCI मीटिंग में 3 लोगों ने लगाई मुहर

Hardik Pandya vs Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव कैसे टी20 के कप्तान बन गए, कैसे हार्द‍िक पंड्या उनसे रेस में पिछड़ गए? आख‍िर BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) की मीट‍िंग में ऐसा क्या हुआ? ज‍िसकी वजह से हार्द‍िक पंड्या के हाथ से उपकप्तानी भी निकल गई.

Advertisement
X
हार्द‍िक पंड्या कैसे कप्तान बनते-बनते रह गए, सूर्या कैसे रेस में आ गए, यह कहानी द‍िलचस्प है
हार्द‍िक पंड्या कैसे कप्तान बनते-बनते रह गए, सूर्या कैसे रेस में आ गए, यह कहानी द‍िलचस्प है

Why Suryakumar Yadav, not Hardik Pandya as captain: श्रीलंका दौरे के ल‍िए चुनी गई भारतीय टीम में ऐसा क्या हुआ कि हार्द‍िक पंड्या को उपकप्तानी की भी जिम्मेदारी नहीं दी गई? ऐसा क्या हुआ कि जो ख‍िलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उप-कप्तान रहा, उससे पुरानी ज‍िम्मेदारी भी छीन ली गई. आख‍िर सूर्यकुमार यादव कैसे भारतीय टीम के टी20 कप्तान बन गए. जबक‍ि एक समय टी20 वर्ल्ड कप में रोहित के संन्यास के बाद हार्द‍िक पंड्या कप्तानी की रेस में आगे थे.  

Advertisement

aajtak.in को BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) की दो द‍िन हुई ऑनलाइन मीटिंग की डिटेल्स सोर्स के हवाले से मिली है, जिससे पता चला है कि कैसे सूर्यकुमार यादव कप्तान बने. कैसे हार्द‍िक पंड्या केवल ख‍िलाड़ी बनकर रह गए. वहीं शुभमन गिल कैसे इस रेस में आ गए. सूर्या को कप्तानी बनाने में 3 लोगों की मुहर बेहद अहम रही. इनमें रोहित शर्मा, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर शाम‍िल रहे. 

श्रीलंका दौरे के ल‍िए भारत की टी20 और वनडे टीम का ऐलान गुरुवार (18 जुलाई) को हुआ. लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम को चुने जाने के ल‍िए दो दिन BCCI की बैठक हुई. यानी गुरुवार और उससे ठीक एक दिन पहले 17 जुलाई (बुधवार) को.

BCCI के एक हाईलेवल के सोर्स ने aajtak.in को बताया कि दोनों ही दिन मीटिंग ऑनलाइन हुई. इस मीटिंग में भारतीय टी20 वर्ल्ड कप टीम के कप्तान रोहित शर्मा, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और टीम इंड‍िया के नए कोच गौतम गंभीर शामिल थे. 

Advertisement
surya
हार्द‍िक पंड्या- सूर्यकुमार यादव  

सोर्स ने बताया कि इस मीटिंग से पहले यह तय था कि हार्द‍िक पंड्या ही टी20 में भी टीम इंड‍िया की कप्तानी संभालते, लेकिन जैसे ही यह जानकारी सामने आई कि वह वनडे में खेलना नहीं चाहते हैं, जिसकी वजह व्यक्त‍िगत कारण बताई गई. इसके बाद यह तय किया गया कि टीम इंड‍िया की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी जाएगी.

सोर्स ने यह भी बताया कि सूर्यकुमार यादव को लेकर कप्तान रोहित शर्मा, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर सहमत थे. वहीं बाद में गौतम गंभीर से कप्तानी के दावेदार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सूर्या के नाम का सुझाव दिया. वहीं ख‍िलाड़‍ियों से मिला फीडबैक भी सूर्यकुमार यादव के पक्ष में गया. 

Hardik surya

हार्दिक vs सूर्यकुमार से जुड़े ये फैक्टर 
1. ऐसा खिलाड़ी चुना जो कम से कम अगले तीन-चार सालों तक T20 में कप्तानी कर सके.
2. सूर्या को वनडे से हटा दिया गया है जबकि हार्दिक ODI के भी सदस्य रहेंगे. ऐसे में सूर्या सिर्फ और सिर्फ T20 पर फोकस करेंगे.  
3. हार्दिक  के कंपैरिजन में सूर्या को इंजरी कम हैं. और वह ज्यादा फिट है
4. T20 में हार्दिक पंड्या से सूर्यकुमार यादव का बहुत बेहतर रिकॉर्ड है.

सेलेक्टर्स को BCCI से मिला फुलहैंड 
aajtak.in के पास यह भी जानकारी है कि बुधवार को जब ऑनलाइन मीटिंग हुई तो उसमें BCCI के सेक्रेटी जय शाह भी मौजूद थे. लेकिन 18 जुलाई को जब टीम का ऐलान हुआ तो वह मीटिंग में नहीं थे. वहीं इस मीटिंग में जय शाह ने एक बार सेलेक्टर्स से यह भी कहा कि टीम चुनने का अध‍िकार उनको ही होगा. 

Advertisement

शुभमन गिल क्यों बने उपकप्तान 
चूंकि हार्द‍िक ने वनडे मे खेलने से फिलहाल मना किया था, ऐसे में BCCI ने भव‍िष्य के ल‍िहाज से शुभमन गिल को बतौर कप्तान चुना. वहीं इसकी एक वजह उनकी उम्र है. वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा इस समय 37 साल के हैं. नए टी20 कप्तान सूर्या 33 साल के हैं. वहीं, शुभमन गिल अभी 24 साल के हैं. ऐसे में गिल के पास कप्तानी को देखते हुए और मैच्योर होने का मौका है. चूंकि सूर्या और रोहित के बाद भारत को कोई न कोई ख‍िलाड़ी चाहिए, ऐसे में उनके साथ यह फैक्टर जाता है. 

अब सवाल है शुभमन कई दूसरे ख‍िलाड़‍ियों जैसे हार्द‍िक और पंत से आगे निकल गए और टीम इंड‍िया के उप-कप्तान बन गए, तो इसे ऐसे समझें कि एक तो पंत ने कार हादसे के बाद वापसी की है, जबकि पंड्या की फिटनेस पर भी सवाल उठते रहे हैं. ऐसे में एक बेहतर विकल्प के तौर पर गिल का नाम उभरा. गिल की कप्तानी में ही टीम इंड‍िया ने जिम्बाब्वे के ख‍िलाफ टी20 सीरीज 4-1 जीती थी. इस सीरीज के 5 मैचों में गिल ने 42.50 के एवरेज से 170 रन बनाए थे.

सूर्या और हार्द‍िक दोनों ही रहे हैं इंजर्ड 

गौरतलब है कि हार्द‍िक ODI वर्ल्ड कप 2023 में भी बांग्लादेश के ख‍िलाफ मैच में इंजर्ड हो गए थे, इस कारण वह पूरा वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए. पंड्या को पहली बड़ी चोट 2018 एशिया कप में लगी थी, जब पीठ के निचले हिस्से में समस्या के कारण उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया था. बाद में पता चला कि उन्हें स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ है. हालांकि, वह समय रहते आईपीएल 2019 और बाद में 2019 क्रिकेट विश्व कप खेलने के लिए तैयार हो गए. उसी साल अक्टूबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20I सीरीज में लगातार पीठ दर्द की शिकायत के बाद उन्होंने पीठ की चोट का इलाज करवाया. 

hardik

Advertisement

वैसे टीम इंड‍िया के नए कप्तान सूर्या खुद भी हाल में इंजर्ड रह चुके हैं. हार्द‍िक की उम्र इस समय 30 साल तो टीम इंड‍िया के नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की उम्र 33 साल है. इस साल की शुरुआत में सूर्यकुमार यादव की स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी म्यून‍िख में हुई थी. इससे पूर्व सूर्या प‍िछले साल साउथ अफ्रीका में तीसरे टी20 मैच के दौरान इंजर्ड हुए थे, उन्हें फील्डिंग के दौरान एंकल में चोट लग गई थी. इसके बाद उनकी एंकल सर्जरी हुई थी, उस सर्जरी के बाद अब उनकी स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी हुई. ऐसे में फ‍िटनेस का मुद्दा तो सूर्यकुमार यादव के साथ भी रहा है. 

भारतीय टी20 टीम के सफल टॉप-5 कप्तान

कप्तान टी20 मैच जीते हारे टाई बेनतीजा
रोहित शर्मा 62 49 12 1 ---
महेंद्र सिंह धोनी 72 41 28 1 2
विराट कोहली 50 30 16 2 2
हार्दिक पंड्या 16 10 5 1 ---
सूर्यकुमार यादव 7 5 2 ---- ----

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड

भारत की टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज.

भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा.

Advertisement

भारत-श्रीलंका सीरीज का शेड्यूल
27 जुलाई- पहला टी20, पल्लेकेल
28 जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकेल
30 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकेल
2 अगस्त- पहला वनडे, कोलंबो
4 अगस्त- दूसरा वनडे, कोलंबो
7 अगस्त- तीसरा वनडे, कोलंबो

Live TV

Advertisement
Advertisement