Team India Captain 2022: भारतीय क्रिकेट टीम का बांग्लादेश दौरा के साथ साल 2022 का सफर भी खत्म हो गया है. अब नए साल में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज के साथ आगाज करना होगा. इस सीरीज में चोटिल रोहित शर्मा के बाहर रहने की संभावना ज्यादा है. जबकि केएल राहुल का भी सीरीज में चुना जाना तय नहीं है. ऐसे में श्रीलंका सीरीज के लिए नया कप्तान नियुक्त किया जा सकता है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह नया कप्तान स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या हो सकते हैं. श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम को तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलना है. सीरीज का आगाज 3 जनवरी को टी20 मुकाबले से होगा.
बता दें कि 2022 में भारतीय टीम ने अपना आगाज टेस्ट मैच से किया था, जिसमें केएल राहुल ने कप्तानी की थी. तब भी रेग्युलर कप्तान विराट कोहली निजी कारणों से साल के पहले मैच में नहीं खेले थे. यह मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुआ था. हालांकि सीरीज के दूसरे टेस्ट में कोहली ने वापसी की थी और उस मैच के बाद कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया था.
2022 में सीमित ओवर्स में 5 कप्तान रहे
2022 में सीमित ओवर्स (वनडे-टी20) की सीरीज में भी रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने कप्तानी की थी. 2022 में पहला वनडे मैच अफ्रीका के खिलाफ ही खेला गया था. इसके बाद पूरे साल सीमित ओवर्स की सीरीज में भारतीय टीम के लिए 5 अलग-अलग खिलाड़ियों कप्तानी संभाली.
2022 में रोहित शर्मा के अलावा केएल राहुल ने दोनों फॉर्मेट वनडे और टी20 में कप्तानी की थी. जबकि शिखर धवन ने वनडे में कमान संभाली. इनके अलावा हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत ने टी20 फॉर्मेट में कप्तानी की. इस तरह साल 2022 में कुल 5 कप्तान रहे.
𝙒𝙄𝙉𝙉𝙀𝙍𝙎 👏👏#TeamIndia | #BANvIND pic.twitter.com/NFte0lKgbg
— BCCI (@BCCI) December 25, 2022
2022 में भारतीय वनडे कप्तान
केएल राहुल - 7 मैच - 4 जीते - 3 हारे
रोहित शर्मा - 8 मैच - 5 जीते - 3 हारे
शिखर धवन - 9 मैच - 5 जीते - 2 हारे - 2 बेनतीजा
2022 में भारतीय टी20 कप्तान
रोहित शर्मा - 29 मैच - 21 जीते - 8 हारे
ऋषभ पंत - 5 मैच - 2 जीते - 2 हारे - 1 बेनतीजा
हार्दिक पंड्या - 5 मैच - 4 जीते - 1 टाई
केएल राहुल - 1 मैच - 1 जीते - 0 हारे
केएल राहुल शादी के कारण आराम ले रहे!
दरअसल, भारतीय रेग्युलर कप्तान रोहित शर्मा को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान हाथ के अंगूठे में चोट लगी थी. रिपोर्ट्स की मानें तो यह चोट अब तक ठीक नहीं हुई है. ऐसे में वह श्रीलंका सीरीज से बाहर हो सकते हैं. जबकि केएल राहुल का फॉर्म बेहद खराब है. साथ ही रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि राहुल इसी महीने बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी से शादी करने जा रहे हैं. यही कारण है कि वह श्रीलंका सीरीज से आराम ले रहे हैं.