हार्दिक पंड्या ने श्रीलंका दौरे पर अपने हरफनमौला खेल से सबका ध्यान खींचा है. टेस्ट सीरीज में धूम मचाने के बाद हालांकि वनडे सीरीज में उन्हें उतनी सफलता नहीं मिली. सीरीज के आखिरी वनड में वे प्लेइंग इलेवन से बाहर रहे. दूसरी तरफ पंड्या इन दिनों अपने खेल से नहीं, बल्कि बॉलीवुड ऐक्ट्रस परणीति चोपड़ा के साथ अफेयर की खबरों की वजह से सुर्खियों में हैं.
माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या के दिल में परिणीति चोपड़ा को अलग जगह मिल गई है. दरअसल इसकी शुरुआत हुई परिणीति के एक ट्वीट से हुई है. इसके जबाव में 23 साल के पंड्या ने कुछ ऐसा लिख दिया कि फैंस मान बैठे हैं कि पंड्या-परिणीति में कुछ जरूर चल रहा है.
पिछले दिनों परिणीति ने एक साइकिल की तस्वीर शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘अमेजिंग पार्टनर के साथ एक परफेक्ट ट्रिप, प्यार परवान चढ़ रहा है.'
The perfect trip with the most amazing partner 😘 Love is in the air!!! ❤❤❤ pic.twitter.com/fN6BwarmFv
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) September 1, 2017
फिर क्या था- पंड्या ने परिणीति के इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘क्या मैं गेस कर सकता हूं? मेरी समझ में यह क्रिकेट और बॉलीवुड का अगला लिंक हैं. अच्छी तस्वीर.’
@ParineetiChopra Can I guess?
I think this is a second Bollywood & Cricket link. :p
Great click by the way. https://t.co/vWh2LIvTwa
— hardik pandya (@hardikpandya7) September 2, 2017
इसके बाद परिणीति का जवाब आया ‘हाहाहा, हो सकता है, या नहीं भी . सुराग इसी तस्वीर में छिपा है.’
@hardikpandya7 Hahaha. Maybe. Maybe not. All I can say is that the clue is in the pic itself!!!
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) September 2, 2017
इसके बाद तो यह स्टोरी फैंस में आग की तरह फैल गई. लोगों ने इसका जमकर मजे लेना शुरू कर दिया.सोशल मीडिया पर काफी रिएक्शंस आने शुरू हो गए. एक यूजर ने लिखा लड़का हिरोइन पर लट्टू हो चुका है, खेल पर ध्यान दे भाई.
ladka heroine k upar lattu ho chuka hai. game pe dhyan de bhai.
— Liku Manahira 🔵 (@LikuManahira) September 2, 2017
हालांकि बाद में परिणीति ने बाद में साफ किया कि जिस पार्टनर की चर्चा उन्होंने की थी वह कोई और नहीं, बल्कि श्याओमी का आना वाला फोन 5x है.
For all those who are curious about the on going rumours. Here's the real story behind my new partner 😋😉 pic.twitter.com/QzmK5K4wI4
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) September 2, 2017
गावस्कर ने कसा तंज, कहा- टीम में फॉर्म नहीं, हेयर स्टाइल को तवज्जो
उधर, हार्दिक पंड्या अपने लुक्स को लेकर लगातार सुर्खियों में रहे हैं. हाल ही में सुनील गावस्कर ने क्रिकेटर्स के भड़कीले लाइफ स्टाइल पर नाराजगी जताई थी. तब उन्होंने टीम इंडिया को निशाने पर लेते हुए तंज कसा था- 'अब खिलाड़ी के लिए टीम में बने रहने के लिए अलग हेयर स्टाइल ही नहीं 'बॉडी आर्ट' पर भी ध्यान देने की जरूरत है.'
लंका दौरे से पहले पंड्या ने बदला अपना लुक, इंस्टाग्राम पर डाली तस्वीर
हार्दिक पंड्या ने पिता को गिफ्ट दी चमचमाती कार, हो गए बेहद भावुक