scorecardresearch
 

Hardik Pandya: द्रविड़-धोनी नहीं, हार्दिक पंड्या ने इस प्लेयर को दिया कप्तानी में सफलता का क्रेडिट

हार्दिक पंड्या की अगुवाई में टीम इंडिया ने श्रीलंका को टी-20 सीरीज़ में 2-1 से मात दी. हार्दिक पंड्या ने अपनी लीडरशिप स्किल के पीछे आशीष नेहरा की तारीफ की है, उन्होंने नेहरा की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े.

Advertisement
X
हार्दिक पंड्या ने की आशीष नेहरा की तारीफ
हार्दिक पंड्या ने की आशीष नेहरा की तारीफ

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज जिताने वाले कप्तान हार्दिक पंड्या की जमकर तारीफ हो रही है. टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में मिली हार के बाद इस फॉर्मेट में बदलाव की बात हो रही है और अब ट्रांजिशन की ओर देखा जा रहा है. हार्दिक पंड्या ने घर में पहली बार सीरीज़ जीती, उन्होंने इस दौरान अपनी लीडरशिप पर भी बात की. 

Advertisement

आशीष नेहरा को दिया क्रेडिट

हार्दिक पंड्या ने कहा कि गुजरात टाइटन्स के कोच और पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा ने उनकी लीडरशिप में काफी सुधार किया है. हार्दिक ने कहा कि गुजरात टाइटन्स में कोच आशीष नेहरा ने उनके जीवन में काफी बदलाव किया, हम दोनों क्रिकेट के बारे में एक जैसा सोचते हैं. 

हार्दिक ने कहा कि मैं उनके साथ था, इसलिए मेरी कप्तानी में काफी मदद मिली. मैं चीजों को समझ रहा था और मुझे बैकअप की जरूरत थी, आशीष नेहरा ने मुझे वही दिया. आपको बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद हार्दिक पंड्या लंबे वक्त तक क्रिकेट से दूर रहे थे. 

क्लिक करें: 'बचपन में मुझे बैटिंग करते नहीं देखा…', कोच राहुल द्रविड़ ने लिया शतकवीर सूर्या का मज़ेदार इंटरव्यू 

आईपीएल 2022 में उन्होंने वापसी की और गुजरात टाइटन्स के कप्तान बने. कमाल तो तब हुआ जब उन्होंने अपनी टीम को आईपीएल जितवा दिया, उसके बाद से ही वह कमाल की फॉर्म में हैं और उन्हें भारत के टी-20 कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है. हार्दिक पंड्या ने बताया कि उन्होंने कभी जूनियर क्रिकेट में भी कप्तानी नहीं की थी, मैंने अंडर-16 में बस एक बार बड़ौदा की कप्तानी की थी, लेकिन तब मुझे कहा गया कि मैं क्रिकेट पर ध्यान दूं. उसके बाद पहली बार में गुजरात टाइटन्स का ही कप्तान बना था. 

बता दें कि हार्दिक की अगुवाई में टीम इंडिया ने पहले आयरलैड में सीरीज़ जीती थी, अब श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ 2-1 से जीती है. माना जा रहा है कि हार्दिक पंड्या को टी-20 में टीम इंडिया का परमानेंट कप्तान बनाया जा सकता है, न्यूजीलैंड सीरीज़ से इसका आगाज़ हो सकता है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement