scorecardresearch
 

IPL 2022 Mega Auction: अहमदाबाद के साथ हार्दिक समेत इन 3 खिलाड़ियों की डील पक्की, हुई पैसों की बरसात!

IPL 2022 सीजन का आगाज मार्च-अप्रैल में हो सकता है. इस सीजन में दो नई टीमें भी जुड़ने वाली हैं, जो अहमदाबाद और लखनऊ रहेंगी. दोनों टीम को अपने 3-3 प्लेयर्स रिटेन करना है...

Advertisement
X
Hardik Pandya and Rashid Khan (BCCI)
Hardik Pandya and Rashid Khan (BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL 2022 सीजन का आगाज मार्च-अप्रैल में
  • इस बार आईपीएल में दो नई टीमें जुड़ेंगी
  • यह दो नई टीेमें अहमदाबाद और लखनऊ होंगी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का आगाज मार्च-अप्रैल में हो सकता है. इसके लिए मेगा ऑक्शन भी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होना है. इस सीजन में दो नई टीमें भी जुड़ने वाली हैं, जो अहमदाबाद और लखनऊ रहेंगी. दोनों टीम को अपने 3-3 प्लेयर्स रिटेन करना है.

Advertisement

बीसीसीआई ने इसके लिए 22 जनवरी आखिरी तारीख तय की है. हालांकि, दोनों टीमों ने अपने 3-3 खिलाड़ी रिटेन की तैयारी कर ली है, लेकिन अब तक आधिकारिक ऐलान नहीं किया है.

अहमदाबाद ने इन तीन प्लेयर्स को रिटेन किया

ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, इससे पहले ही अहमदाबाद ने अपने तीन प्लेयर चुन लिए हैं. यह प्लेयर स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, ओपनर शुभमन गिल और अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान होंगे. इनमें से हार्दिक को कप्तानी सौंपी जा सकती है. इससे पहले हार्दिक मुंबई इंडियंस (MI), राशिद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और शुभमन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेल रहे थे.

फ्रेंचाइजी ने हार्दिक और राशिद को बराबर 15-15 करोड़ रुपए देने का फैसला किया है. जबकि शुभमन को 7 करोड़ मिलेंगे. जबकि नियमानुसार तीन प्लेयर्स रिटेन करने पर 15, 11 और 7 करोड़ रुपए ही दे सकते हैं.

Advertisement

अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को सीवीसी ग्रुप ने खरीदा

इस नए सीजन में जुड़ने वाली दोनों नई टीमों की नीलामी में बीसीसीआई को 12,725 करोड़ रुपए की कमाई हुई है. लखनऊ टीम को संजीव गोयनका ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीदा है. जबकि विदेशी कंपनी सीवीसी ग्रुप ने अहमदाबाद टीम को 5625 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीदा है.

अहमदाबाद फ्रेंचाइजी का कोचिंग स्टाफ भी तय

इस अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने अपना कोचिंग स्टाफ भी तैयार कर लिया है. इसमें पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा और साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज गैरी कर्स्टन के साथ इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज विक्रम सौलंकी भी होंगे. विक्रम इस समय इंग्लिश काउंटी क्लब सरे के हेड कोच और टीम के डायरेक्टर भी हैं.

नई टीमों के लिए रिटेंशन नियम

नई टीमें नियम के मुताबिक, ज्यादा से ज्यादा तीन ही खिलाड़ी ड्रॉफ्ट कर सकती हैं. इसमें भी ज्यादा से ज्यादा 2 भारतीय और एक विदेशी होना चाहिए. नई टीमें एक से ज्यादा अनकैप्ड प्लेयर को ड्रॉफ्ट नहीं कर सकतीं. इस बार मेगा ऑक्शन में राइट टू मैच (RTM) कार्ड का नियम नहीं होगा.

  • यदि कोई फ्रेंचाइजी तीन खिलाड़ियों को ड्रॉफ्ट करती है, तो उसके सैलरी पर्स में से 33 करोड़ रुपए कम किए जाएंगे. इसमें पहले खिलाड़ी को 15 करोड़, दूसरे प्लेयर को 11 करोड़ और तीसरे प्लेयर के लिए 7 करोड़ रुपए देना तय किया गया है.
  • यदि कोई फ्रेंचाइजी दो ही खिलाड़ी ड्रॉफ्ट में रखती है, तो उसके पर्स से 24 करोड़ रुपए कम किए जाएंगे. इनमें पहले खिलाड़ी को 14 करोड़ और दूसरे प्लेयर को 10 करोड़ देना होगा. 
  • जबकि कोई टीम एक ही खिलाड़ी ड्रॉफ्ट करती है या किसी अनकैप्ड प्लेयर को रखती है, तो उन्हें 14 करोड़ और 4 करोड़ (अनकैप्ड को) रुपए देने होंगे.

 

Advertisement
Advertisement