scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया से लौटकर न किसी का फोन उठा रहे, न घर से निकल रहे हार्दिक पंड्या

Hardik Pandya and KL Rahul appeared on a TV chat show earlier this month and sparked outrage with their sexist comments about women. हार्दिक को कॉफी विद करण शो पर महिलाओं के खिलाफ दिए गए बयान के बाद बीसीसीआई ने प्रतिबंधित कर दिया था.

Advertisement
X
Hardik Pandya and KL Rahul appeared on a TV chat show earlier this month
Hardik Pandya and KL Rahul appeared on a TV chat show earlier this month

Advertisement

हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या हाल ही में हुए विवाद के बाद घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं और न ही किसी का फोन उठा रहे हैं. हार्दिक को 'कॉफी विद करण' शो पर महिलाओं के खिलाफ दिए गए बयान के बाद बीसीसीआई ने प्रतिबंधित कर दिया था और ऑस्ट्रेलिया से वापस बुला लिया था. हार्दिक पंड्या के पिता ने कहा है कि उन्होंने (हार्दिक) सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है. हार्दिक मकर संक्रांति भी नहीं मनाई, हार्दिक का परिवार बड़ौदा से है और गुजरात में यह त्योहार बेहद खास है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक के पिता हिमांशु ने कहा, 'यह खास त्योहार है, गुजरात में पब्लिक छुट्टी रहती है, लेकिन हार्दिक पतंग नहीं उड़ा रहा है. उसे पतंग उड़ाना पसंद है, लेकिन उसे क्रिकेट के व्यस्त कार्यक्रम के कारण घर पर रहने का मौका नहीं मिला था.' उन्होंने कहा, 'इस बार वह घर पर है और उसके पास पतंग उड़ाने का मौका है, लेकिन अजीब स्थिति के कारण वह त्योहार मनाने के मूड में नहीं है.' हार्दिक के साथ सलामी बल्लेबाज केएल राहुल भी शो में पहुंचे थे और उन पर भी प्रतिबंध है.

Advertisement

प्रशासकों की समिति (सीओए) ने इन दोनों पर दो मैचों का प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की थी, लेकिन अभी बीसीसीआई ने इनकी सजा के बारे में अब तक कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है. हिमांशु ने कहा, 'वह प्रतिबंध से काफी निराश है और टीवी पर उसने जो कहा उसका उसे पछतावा है. उसने ऐसा दोबारा न करने की कसम खाई है.'

उन्होंने कहा, 'हमने फैसला किया है कि हम इस मसले पर उससे बात नहीं करेंगे. उसके बड़े भाई क्रुणाल ने भी इस पर बात नहीं की है. हम बीसीसीआई के फैसले का इंतजार कर रहे हैं.'

ये भी पढ़ें- हार्दिक पंड्या ने पिता को गिफ्ट दी चमचमाती कार, हो गए बेहद भावुक

खबरों के अनुसार हार्दिक पंड्या और केएल राहुल ने मंगलवार को बीसीसीआई सीईओ राहुल जोहरी के सामने अपनी बात रखी थी. साथ ही पता चला था कि इन दोनों खिलाड़ियों ने बीसीसीआई के नवीनतम कारण बताओ नोटिस के जवाब में बिना शर्त माफी मांगने के बाद टेलीफोन के जरिये जोहरी के सामने अपनी बात रखी.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा था, ‘सीईओ ने टेलीफोन के जरिये उनसे बात की. उन्होंने संक्षिप्त बातचीत की. उन्होंने सिर्फ उस पर बात की जो उन्होंने कारण बताओ नोटिस के जवाब में लिखा था’

Advertisement

गौरतलब है कि इन दोनों खिलाड़ियों ने ‘काफी विद करण’ कार्यक्रम में कई महिलाओं के साथ संबंध बनाने और इसके बारे में अपने माता-पिता के साथ खुलकर बात करने की बातें की थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें आलोचना झेलनी पड़ी थी.

Advertisement
Advertisement