टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में एक समय साउथ अफ्रीका की टीम अपनी पकड़ बना चुकी थी, लेकिन दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला का रनआउट होना टीम इंडिया के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ.
दरअसल, एक समय साउथ अफ्रीका की टीम का स्कोर 246/3 था और वह धीरे-धीरे मैच पर अपना शिकंजा कस रही थी, लेकिन 80.4 ओवर में हार्दिक पंड्या ने चतुराई दिखाते हुए हाशिम अमला को रन आउट कर दिया. हाशिम अमला जब रन आउट हुए तब वह अपने शतक के करीब थे और उनका क्रीज पर टिकना भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ा सकता था.
— ramadheer singh (@ashusingh0218) January 13, 2018
अमला के आउट होते ही साउथ अफ्रीका की टीम ने महज 5 रनों के अंदर ही अपने 2 और विकेट गंवा दिए. अमला के बाद क्रीज पर आए नए बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (0) बिना खाता खोले अश्विन की गेंद पर विराट कोहली द्वारा लपके गए. डी कॉक के बाद आए वर्नोन फिलेंडर (0) भी बिना खाता खोले रन आउट होकर पवेलियन लौट गए.
आपको बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 6 विकेट गंवा कर 269 रन बना लिए हैं. फाफ डु प्लेसिस (24 रन) और केशव महाराज (10 रन) क्रीज पर हैं. फिलहाल अश्विन ने 3 विकेट लिए वहीं ईशांत शर्मा को एक विकेट मिला. जबकि दो बल्लेबाज रन आउट हुए हैं.