भारत ने अपने बेहतरीन ऑलराउंड खेल से मंगलवार देर रात सेंट जॉर्ज पार्क के मैदान पर खेले गए पांचवें वनडे मैच में मेजबान साउथ अफ्रीका को 73 रनों से हरा कर इतिहास रच दिया.
भारत की इस जीत के लिए ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा को उनकी 115 रनों की पारी के लिए भले ही 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड दिया गया हो. लेकिन एक समय नाजुक हालात में हार्दिक पंड्या द्वारा हाशिम अमला को किया गया रन आउट इस मैच और सीरीज के नतीजे के लिहाज से निर्णायक साबित हुआ.
दरअसल, एक समय मैच में साउथ अफ्रीका की टीम बेहद मजबूत नजर आ रही थी और उनका स्कोर 34.2 ओवर में 166 रन पर 4 विकेट था. क्रीज पर उस वक्त हाशिम अमला जैसे वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज के रहते साउथ अफ्रीका का जीत के लिए बाकी बचे 109 रन और बनाना बेहद आसान लग रहा था.
लेकिन, हार्दिक पंड्या ने 35वें ओवर की चौथी गेंद पर हाशिम अमला को रन आउट कर दिया जो मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. पंड्या का ये थ्रो अफ्रीका को महंगा पड़ गया. अमला के आउट होते ही साउथ अफ्रीका ने अपने बाकी 6 विकेट महज 35 रनों के अंदर ही गंवा दिए और पूरी टीम 201 रन पर ढेर हो गई.
— Nikhli Gupta (@dhanushree2908) February 13, 2018
टीम इंडिया ने रचा इतिहास
पोर्ट एलिजाबेथ वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 73 रनों से जीत दर्ज कर टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है. विराट ब्रिगेड ने छह मैचों की वनडे सीरीज में 4-1 से अजेय बढ़त बनाते हुए सीरीज अपने नाम कर ली है.
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर 26 साल में पहली बार कोई द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है. अफ्रीका में इससे पहले भारतीय टीम मेजबान के खिलाफ कभी द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं जीत पाई थी.
ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ा
इसके अलावा टीम इंडिया ने लगातार 9वीं बाइलैटरल (द्विपक्षीय) वनडे सीरीज जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया है. लगातार सबसे अधिक द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने की बात करें, तो यह वर्ल्ड रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है. जिसने मई 1980 से मार्च 1988 के दौरान लगातार 15 सीरीज पर कब्जा किया. अब टीम इंडिया लगातार 9 सीरीज जीतकर दूसरे स्थान पर आ गई है, जबकि ऑस्ट्रेलिया (8) तीसरे स्थान पर है.