टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या फिलहाल ब्रेक पर हैं. हार्दिक इस ब्रेक का फायदा उठा रहे हैं. हार्दिक पंड्या ने सोमवार को ट्विटर पर अपने भाई क्रुणाल पंड्या के बेटे कवीर के साथ अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में पंखुरी शर्मा भी दिखाई दे रही हैं जो क्रुणाल पंड्या की पत्नी और कवीर की मां हैं.
हार्दिक पंडया ने फोटोज के कैप्शन में लिखा, 'बेबी कवीर आपका इस दुनिया में स्वागत है. अगस्त्या (हार्दिक के बेटे) को अब बड़े भाई की ड्यूटी निभानी है.'
24 जुलाई को ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या और उनकी पत्नी पंखुरी शर्मा ने अपने बेटे के जन्म की घोषणा की थी. इस कपल ने सोशल मीडिया पर अपने बच्चे को पकड़े हुए अपनी तस्वीरें भी साझा की थीं. इस दौरान क्रुणाल ने अपने बेटे के नाम का भी खुलासा करते हुए बताया था कि उन्होंने उसका नाम कवीर क्रुणाल पंड्या रखा है.
धाकड़ फॉर्म में चल रहे हार्दिक
हार्दिक पंड्या इस साल चमकदार फॉर्म में रहे हैं. आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले शायद ही ने गुजरात टाइटन्स (GT) को भाव दिया था, लेकिन पंड्या के जज्बे ने टीम को चैम्पियन बना दिया. हार्दिक ने आईपीएल 2022 में 15 मैचों में 44.27 की औसत से 487 रन बनाए, जिसमें चार अर्धशतक शामिल थे. हार्दिक गुजरात के लिए इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. हार्दिक ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 27.75 के एवरेज से कुल आठ विकेट चटकाए.
एशिया कप में अच्छे प्रदर्शन की आस
आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन के बाद हार्दिक की भारतीय टीम में वापसी हुई जिसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा है. इंग्लैंड और आयरलैंड दौरे पर हार्दिक गेंद और बैट से काफी शानदार प्रदर्शन किया था. आगामी टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप में भी हार्दिक पंड्या के अहम भूमिका निभाने की उम्मीद है. एशिया कप में भारतीय टीम का अपने पहले मुकाबले में सामना 28 अगस्त को पाकिस्तान से होना है.
क्रुणाल को मौके की तलाश
हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या की बात करें तो वह काफी अरसे से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. क्रुणाल पंड्या ने भारतीय टीम के लिए 5 वनडे और 19 टी-20 मुकाबले खेले हैं. पंड्या ने भारत के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला जुलाई 2021 में खेला था. आईपीएल 2022 में क्रुणाल ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए भाग लिया था.