scorecardresearch
 

Hardik Pandya: अब टीम में सीनियर प्लेयर्स का क्या होगा रोल? कप्तान हार्दिक पंड्या ने दिया बड़ा बयान

न्यूजीलैंड दौरे पर टी-20 टीम की कप्तानी कर रहे हार्दिक पंड्या ने भविष्य को लेकर अहम बातें की हैं. हार्दिक ने कहा कि अगर ज़रूरत पड़ती है तो सीनियर प्लेयर्स के रोल को बदला जा सकता है.

Advertisement
X
हार्दिक पंड्या (Photo: Getty)
हार्दिक पंड्या (Photo: Getty)

न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैच की टी-20 सीरीज का आगाज हो गया है और पहला मैच बारिश की वजह से धुल गया है. वेलिंग्टन में बारिश हुई और करीब दो घंटे मैच शुरू होने के लिए इंतज़ार किया गया, लेकिन मैच शुरू नहीं हो सका और अंत में उसे रद्द करना पड़ा. कप्तान हार्दिक पंड्या ने इस मैच के बाद बात की और कहा कि हम सभी वर्ल्ड कप की हार को भुला चुके हैं.

कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि हम सभी यहां खेलने के लिए काफी उत्साहित थे, लेकिन दुखद बात है कि मैच नहीं हो पाया. हार्दिक बोले कि खिलाड़ियों ने काफी आईपीएल खेला है, ऐसे में हर कोई प्रेशर झेलना जानता है. इसलिए कोई दिक्कत की बात नहीं है, मैनेजमेंट और कप्तान का जो फैसला होगा वह मान्य होगा. 

Advertisement

क्लिक करें: हार्दिक पंड्या ही अब टी-20 के नए बॉस, कैसे अचानक लीडरशिप रोल में आए सामने?

सीनियर प्लेयर्स का क्या होगा रोल?

हार्दिक पंड्या ने इसके साथ ही भविष्य पर भी बात की, उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का मौका है, यह सीरीज़ नए खिलाड़ियों का रोल तय करने में मददगार साबित होगी. इस सीरीज़ के लिए कप्तान बने हार्दिक पंड्या ने कहा कि आगे के लिए चीज़ें तय होंगी, अगर ज़रूरत पड़ती है तो मेरा और अन्य सीनियर प्लेयर का कुछ दूसरा रोल भी हो सकता है और हम उसे निभाने के लिए तैयार होंगे.

गौरतलब है कि टी-20 वर्ल्ड कप में हार के बाद टीम इंडिया में सीनियर प्लेयर्स के रोल और जगह पर सवाल खड़े हुए. साथ ही मांग हुई कि रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल जैसे प्लेयर्स को या तो खेलने का तरीका बदलना चाहिए वरना टी-20 से संन्यास लेना चाहिए. इस बहस के बीच हार्दिक पंड्या को टी-20 का कप्तान बनाने की भी मांग हो रही है. 

हार्दिक पंड्या ने यहां ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में मिली हार पर भी बात की. हार्दिक पंड्या ने कहा कि अब हम उसको पीछे छोड़ चुके हैं, हमें उसका दुख हमेशा रहेगा लेकिन हम वापस जाकर चीज़ों को बदल नहीं सकते हैं. अब हमारा फोकस भविष्य पर है. बता दें कि अगला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में होना है, जबकि उससे पहले 2023 में वनडे वर्ल्ड कप होना है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement