Hardik Pandya T20 World Cup: टी-20 वर्ल्डकप 2021 को लेकर दिए गए हार्दिक पंड्या के बयान पर काफी विवाद हो रहा है. हार्दिक पंड्या ने कहा था कि उनका चयन एक बल्लेबाज के रूप में ही हुआ था, ऐसे में वर्ल्डकप हार का ठीकरा सिर्फ उनपर फोड़ना सही नहीं है. अब विराट कोहली (Virat Kohli) के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने हार्दिक पंड्या पर निशाना साधा है.
राजकुमार शर्मा का कहना है कि हार्दिक पंड्या का ये बयान पूरी तरह से बचकाना है, अगर वह इस तरह की बातें कर रहे हैं तो. राजकुमार शर्मा ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘किसी भी टीम के चयन में कोच और कप्तान की कुछ डिमांड होती है, लेकिन अंत में फैसला सेलेक्टर्स ही लेते हैं. अगर हार्दिक पंड्या का सपोर्ट किया गया, तो उनका इस वक्त ऐसा बयान देना मैच्योर स्टेटमेंट नहीं है.
क्लिक करें: कोरोना पॉजिटिव शिखर धवन ने होटल से शेयर की फोटो, फैन्स बोले- गेट वेल सून गब्बर!
विराट कोहली के कोच रहे राजकुमार शर्मा ने कहा कि आपको तो शुक्रिया करना चाहिए कि आपको सेलेक्ट किया गया है, अगर बॉलिंग नहीं डाल पाए तो ठीक कि आपको बल्लेबाज के तौर पर खिला लिया जाएगा. राजकुमार शर्मा ने कहा कि अगर हार्दिक पंड्या सेलेक्टर्स को लेकर बातें कर रहे हैं, तो फिर चीफ सेलेक्टर को सफाई देनी चाहिए.
हार्दिक पंड्या ने दिया था ये बयान
आपको बता दें कि हार्दिक पंड्या ने हाल ही में ये बयान दिया था कि उनका चयन सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर हुआ था, वह उन मैच में भी बॉलिंग कर रहे थे जहां उन्हें नहीं करनी चाहिए थी. हार्दिक ने कहा कि वर्ल्डकप में जो भी हुआ, उसको लेकर उन्हें ही दोषी ठहराया गया है.
हार्दिक पंड्या टी-20 वर्ल्डकप, आईपीएल से पहले चोट से उबरकर वापस आए थे. लेकिन वह बॉलिंग नहीं कर पाए थे, जब टीम इंडिया वर्ल्डकप में कोई कमाल नहीं कर पाई थी तब हार्दिक पंड्या की काफी आलोचना हुई थी. माना जा रहा है कि हार्दिक पंड्या आईपीएल में वापसी करेंगे और तब वह बॉलिंग भी कर सकते हैं.