India vs Sri Lanka Series: भारतीय टीम के लिए अगला साल यानी 2023 काफी खास होने वाला है. इसी साल के आखिरी में टीम इंडिया अपने ही घर में वनडे वर्ल्ड कप भी खेलेगी. नए साल में भारतीय टीम अपना सफर श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज से करेगी. इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान भी कर दिया गया है.
इस श्रीलंकाई सीरीज में तीन भारतीय खिलाड़ियों पर काफी दबाव रहने वाला है. उन पर यह दबाव खुद को साबित करने का रहेगा. यही वो मौका रहेगा, जिसमें वह शानदार प्रदर्शन करते हुए सेलेक्शन कमेटी, बीसीसीआई और फैन्स को अपना मुरीद कर सकते हैं.
यह तीन प्लेयर स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, मिडिल ऑर्डर बैटर सूर्यकुमार यादव और युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक हैं. हार्दिक को वनडे सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि वह रोहित शर्मा के बाद अगले वनडे कप्तान भी बन सकते हैं. जबकि टी20 में हार्दिक को कप्तानी सौंप दी गई है. सूर्यकुमार को उपकप्तान बनाया गया है.
पंड्या को रहना होगा 10 ओवर गेंदबाजी के लिए तैयार
हार्दिक के कंधों पर एक बड़ी जिम्मेदारी खुद को बतौर लीडर साबित करने की भी रहेगी. बीसीसीआई ने उन पर वनडे सीरीज में उपकप्तानी का भार डाला है. ऐसे में उन्हें यह साबित करना होगा कि वह अगले कप्तान बनने को तैयार हैं और लंबे समय तक टीम इंडिया को शानदार तरीके से आगे बढ़ा सकते हैं.
हार्दिक पिछले तीन साल से चोटों से जूझते रहे हैं. इस दौरान वह फिटनेस के कारण अंदर-बाहर होते रहे हैं. उन्होंने 2020 के बाद से सिर्फ 12 वनडे मैच ही खेले हैं. ऐसे में उन्हें अब यह साबित करना होगा कि वह 50 ओवरों के फॉर्मेट में बतौर ऑलराउंडर लंबे समय तक बेहतरीन अंदाज में खेल सकते हैं. यदि वह बतौर गेंदबाज भी खेलते हैं, तो उन्हें 10 ओवर गेंदबाजी के लिए भी तैयार रहना होगा.
पेस बैटरी उमरान के लिए भी चुनौती आसान नहीं
IPL में अपनी रफ्तार से दिग्गजों समेत फैन्स को कायल करने वाले उमरान मलिक के लिए यह चुनौती बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाली है. वनडे वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में ही होना है. ऐसे में उमरान को साबित करना होगा कि वह भारतीय पिचों पर भी विकेट टेकर साबित हो सकते हैं.
150 से ज्यादा की रफ्तार से लगातार गेंदबाजी की क्षमता रखने वाले उमरान मलिक किसी भी बल्लेबाज के दिल में डर बैठाने की काबिलियत भी रखते हैं. उन्होंने अब तक 5 वनडे मैच खेले, जिसमें 6 के इकोनॉमी रेट से 7 विकेट लिए हैं. अपनी रफ्तार के साथ उमरान मलिक वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का एक बेहतरीन अस्त्र साबित हो सकते हैं.
सूर्यकुमार को वनडे में बल्ले का जोर दिखाना होगा
सूर्यकुमार ने टी20 फॉर्मेट में अपना लोहा मनवाया है. उन्होंने ऐसा शानदार खेल दिखाया है कि बीसीसीआई ने उन्हें उपकप्तानी ही सौंप दी है. मगर अब यदि उन्हें वनडे वर्ल्ड कप में जगह बनानी है, तो इस फॉर्मेट में भी उन्हें अपना संयम से पारी को संभालना और टीम को बड़े स्कोर तक ले जाने वाला खेल निखारना होगा. यानी टी20 की तरह वनडे में भी सूर्या को अपने बल्ले का जोर दिखाना होगा.
सूर्या ने अब तक 16 वनडे मैच खेले, जिसमें 32 की औसत से 384 रन ही बनाए हैं. इस दौरान सिर्फ 2 फिफ्टी लगाईं और उनका स्ट्राइक रेट भी 100.52 का रहा है. यह आंकड़े टी20 के मुकाबले बेहद फीके हैं. सूर्या को इन्हीं आंकड़ों को सुधारने की जरूरत है. यदि सूर्या धमाकेदार प्रदर्शन करते हैं, तो वनडे वर्ल्ड कप में वह टीम के काम आ सकते हैं. सूर्या का स्पिन के खिलाफ शानदार खेल और लाजवाब शॉट भारतीय टीम के लिए मैच विनिंग हो सकते हैं.