Hardik Pandya Fitness: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इन दिनों मुंबई में जमकर पसीना बहा रहे हैं. वे पूरी तरह फिट होने और लय पाने के लिए कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं. बड़ौदा टीम के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले हार्दिक ने विजय हजारे ट्रॉफी (वनडे फॉर्मेट) से नाम वापस ले लिया. पीठ की सर्जरी के बाद अब वे पूरी तरह फिट होकर टीम इंडिया में लौटना चाहते हैं.
28 साल के हार्दिक ने अपनी कड़ी ट्रेनिंग का एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया. वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें... हार्दिक को 2019 में पीठ में चोट की शिकायत हुई थी. इसके बाद इसी साल अक्टूबर में उनकी सर्जरी भी हुई थी. सर्जरी के बाद वे फिट तो हो गए थे, लेकिन गेंदबाजी नहीं कर रहे थे. उनकी बल्लेबाजी में भी पुरानी धार नहीं दिख रही थी. टी-20 वर्ल्ड कप में भी वे फीके ही रहे थे. यही कारण है कि वे अब पूरी तरह फिट होकर लय में लौटना चाहते हैं.
गेंदबाजी में पूरी तरह फेल रहे हार्दिक
हार्दिक ने इस साल यानी 2021 में कुल 6 वनडे मैच खेले, जिसमें 23.80 की औसत से सिर्फ 119 रन ही बनाए. इस साल 11 टी20 भी खेले, जिसमें 27.50 की औसत से 165 रन ही बनाए. यदि गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने वनडे और टी20 में बराबर 23-23 ओवर गेंदबाजी की. इस दौरान वे पूरी तरह खराब लय में दिखे. इसको लेकर उनकी जमकर आलोचनाएं भी हुईं.
मुंबई टीम ने भी रिटेन नहीं किया
यही कारण रहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन के लिए मुंबई इंडियंस ने हार्दिक को रिलीज कर दिया है. अब हार्दिक को मेगा ऑक्शन में शामिल होना पड़ेगा. 5 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई ने कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, कीरोन पोलार्ड और सूर्यकुमार यादव को ही रिटेन किया है.