scorecardresearch
 

Hardik Pandya: फोटो खिंचवाते वक्त हार्दिक ने हटाया फैन का हाथ, सोशल मीडिया पर हो गए ट्रोल

हार्दिक पंड्या को आखिरी बार टी20 विश्व कप 2021 में देखा गया था, जहां भारतीय टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी. इस ऑलराउंडर का प्रदर्शन भी सवालों के घेरे में आ गया था क्योंकि वह अपनी फिटनेस समस्या के चलते ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे.

Advertisement
X
Hardik Pandya (getty)
Hardik Pandya (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंड्या के व्यवहार की सोशल मीडिया पर आलोचना 
  • फिटनेस हासिल करने में जुटे हैं हार्दिक

Hardik Pandya: ऑलरांउडर हार्दिक पांड्या का क्रिकेटिंग सफर अब तक उतार-चढ़ाव भरा रहा है. साल 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद बड़ौदा के इस क्रिकेटर ने तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की कमी को दूर करने की कोशिश की है. हार्दिक ने कुछ इंटरनेशनल मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन भी किया जिसके चलते कई लोगों ने उनका लंबे समय तक स्पोर्ट किया. लेकिन चोट और विवादों ने उनके करियर को काफी हद तक प्रभावित किया है.

Advertisement

'कॉफी विद करण' विवाद इसका सबसे उल्लेखनीय उदाहरण है. इसके अलावा भी पंड्या ने कई मौकों पर खुद को मुश्किलों में पाया है. हाल ही में ऑलराउंडर को एक रेस्तरां के बाहर स्पॉट किया गया था, जिसके बाद उनके फैंस तस्वीरें क्लिक करने के लिए उनके आसपास जमा हो गए. हार्दिक तस्वीरें खिंचवाने के लिए भी काफी शालीन थे, लेकिन एक प्रशंसक के साथ उनका किया गया व्यवहार सोशल मीडिया यूजर्स को सही नहीं लगा.

दरअसल, एक फैन ने हार्दिक के कंधे पर हाथ रख सेल्फी लेने की कोशिश की, जो हार्दिक को मंजूर नहीं था. ऑलराउंडर ने बाद में फैंस का हाथ हटा दिया. इस घटना  का वीडियो कुछ ही समय में वायरल हो गया और इसे लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है.

कुछ प्रशंसकों ने हार्दिक का बचाव करते हुए कहा कि हार्दिक कोविड-19 प्रोटोकॉल को लेकर चिंतित थे. वहीं ज्यादातर फैंस ने उनके व्यवहार को असभ्य पाया. एक यूजर ने लिखा कि हार्दिक भाई एटीट्यूड दिखा रहे हैं, वहीं एक ने लिखा कि हार्दिक अपना बुरा वक्त भूल गए हैं.

Advertisement

28 साल के हार्दिक को आखिरी बार टी20 विश्व कप 2021 में देखा गया था, जहां भारतीय टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी. इस ऑलराउंडर का प्रदर्शन भी सवालों के घेरे में आ गया क्योंकि वह अपनी फिटनेस समस्या के चलते ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे. साथ ही, वह बल्ले से भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. खराब प्रदर्शन के बाद हार्दिक को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम से बाहर कर दिया गया था. इससे संकेत मिलता है कि चयनकर्ताओं ने दूसरे फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर को तलाशने का मन बना लिया है.

इस बीच हार्दिक पांड्या ने पूर्ण फिटनेस हासिल करने के लिए विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर होने का विकल्प चुना था. हार्दिक इस समय अपनी फिटनेस हासिल करने के लिए मुंबई में रिहैबिलिटेशन प्रोसेस से गुजर रहे हैं.

बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) ने हार्दिक को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए उनकी उपलब्धता पता करने के लिए एक ई-मेल भेजा था. वैसे भी, हार्दिक पिछले तीन सालों में बड़ौदा के लिए बहुत कम खेले हैं. उन्होंने एक लाइन में जवाब दिया था कि वह फिलहाल मुंबई में रिहैबिलिटेशन प्रोसेस से गुजर रहे हैं.'

 


 

Advertisement
Advertisement