यूएई के दुबई में रविवार को भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला हुआ. एशिया कप के इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया है. पाकिस्तान ने भारत को 148 रनों का टारगेट दिया था, जिसे आखिरी ओवर में हासिल कर भारत ने जीत दर्ज की. टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने आखिरी ओवर में छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई.
आखिरी दो ओवर की पूरी कहानी
टीम इंडिया के लिए यह जीत आसान नहीं रही, क्योंकि मैच आखिरी तक फंसा रहा था. भारत को जीत के लिए आखिरी दो ओवर में भारत को 21 रनों की जरूरत थी. तब हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा क्रीज़ पर थे, टीम इंडिया की सारी उम्मीद यहां पर टिकी थी और इसी ओवर में कमाल हो गया.
पाकिस्तान की ओर से 19वां ओवर हारिस रउफ ने डाला, जिन्होंने इस ओवर में ही 14 रन लुटवा दिए और इसी के साथ भारत की जीत पक्की हो गई. हार्दिक पंड्या ने इस ओवर में तीन चौके लगे. इसके बाद भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 7 रनों की ही जरूरत थी.
19वां ओवर
18.1 ओवर- हार्दिक पंड्या 1 रन
18.2 ओवर- रवींद्र जडेजा 1 रन
18.3 ओवर- हार्दिक पंड्या 4 रन
18.4 ओवर- हार्दिक पंड्या 4 रन
18.5 ओवर- हार्दिक पंड्या 0 रन
18.6 ओवर- हार्दिक पंड्या 4 रन
मैच का आखिरी ओवर जब शुरू हुआ तब पहली बॉल पर ही रवींद्र जडेजा आउट हो गए. ऐसे में लगा कहीं ये मैच फिर से फंस ना जाए. हार्दिक पंड्या क्रीज पर पहले से थे और उनका साथ देने के लिए दिनेश कार्तिक आए. इस ओवर की चौथी बॉल पर हार्दिक पंड्या ने छक्का जड़ भारत को जीत दिला दी.
WHAT. A. WIN!#TeamIndia clinch a thriller against Pakistan. Win by 5 wickets 👏👏
Scorecard - https://t.co/o3hJ6VNfwF #INDvPAK #AsiaCup2022 pic.twitter.com/p4pLDi3y09— BCCI (@BCCI) August 28, 2022
19.1 ओवर- रवींद्र जडेजा
19.2 ओवर- दिनेश कार्तिक 1 रन
19.3 ओवर- हार्दिक पंड्या 0 रन
19.4 ओवर- हार्दिक पंड्या 6 रन
टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर रहा फेल
टीम इंडिया के लिए यह मैच इतना आसान नहीं रहा, क्योंकि भारत का टॉप ऑर्डर यहां पर फैल नजर आया. उप-कप्तान केएल राहुल पहली बॉल पर ही आउट हो गए, कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 10 रन ही बना पाए. इसके बाद विराट कोहली जो शुरुआत में अच्छे टच में दिखे, वह भी 35 रन बनाकर आउट हुए. भारत के शुरुआती 3 विकेट सिर्फ 53 के स्कोर पर गिर गए थे.
इनके बाद सूर्यकुमार यादव भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हुए. अंत में रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या ने टीम को पटरी पर रलाने की कोशिश की, शुरुआत में विकेट बचाया और अंत में ताबड़तोड़ बैटिंग की.
पाकिस्तान की बल्लेबाजी (147/10, 19.5 ओवर)
टॉस हारने के बाद पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला, तो उसकी शुरुआत काफी खराब रही. कप्तान बाबर आजम सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने चलता किया. कुछ ही देर बाद फखर जमान भी 10 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद मोहम्मद रिजवान ने इफ्तिकार अहमद के साथ मिलकर एक छोटी साझेदारी की.
मोहम्मद रिजवान (43 रन) एक छोर पर जमे रहे, लेकिन दूसरी तरफ से भारत पाकिस्तान को लगातार झटके देता रहा. आखिर में जाकर शहनवाज़ दहानी ने 6 बॉल पर 16 रन बनाए, तब जाकर पाकिस्तान 147 के स्कोर तक पहुंच पाया. पाकिस्तान की ओर से कई खिलाड़ियों को शुरुआत मिली, लेकिन कोई बड़ा स्कोर नहीं बना पाया.
भारत की बेहतर गेंदबाजी
टीम इंडिया की तरफ से भुवनेश्वर ने 4 ओवरों में 26 रन देकर 4 विकेट निकाले, जिसमें पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (10) का बेशकीमती विकेट शामिल था. वहीं, हार्दिक ने 4 ओवरों में 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए और पाकिस्तानी मध्यक्रम की कमर तोड़ दी. युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 33 रन देकर 2 विकेट झटके. भारत-पाकिस्तान मैच में खेलने का अर्शदीप का यह पहला अनुभव था. भारत के लिए सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने चटकाए.