Haris rauf wicket celebration: कोरोना काल के इस दौर में अलग-अलग देशों में क्रिकेट लीग का आयोजन हो रहा है. ऑस्ट्रेलिया में इस वक्त बिग बैश लीग खेली जा रही है, जहां कई बड़े सितारे हिस्सा ले रहे हैं. मंगलवार को इसी लीग में एक पाकिस्तानी बॉलर ने गजब का सेलिब्रेशन किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
पाकिस्तानी बॉलर हारिस रऊफ ने जब विकेट लिया, तब उसके बाद हाथ सैनिटाइज़ करने का मैसेज दिया और तुरंत जेब से निकालकर मास्क पहन लिया. पिच पर ही इस तरह का सेलिब्रेशन पहली बार ही किसी को देखने को मिला, जहां जश्न के साथ-साथ एक मैसेज भी दे दिया गया.
"Cleanly" taken for Haris Rauf's first wicket of the day... 😷🧼@KFCAustralia | #BBL11 pic.twitter.com/hLWA0XXoth
— KFC Big Bash League (@BBL) January 11, 2022
पाकिस्तान के हारिस रऊफ ने पिछले कुछ वक्त में काफी बेहतर प्रदर्शन किया है. बिग बैश लीग में वह मेलबर्न स्टार्स की ओर से खेल रहे हैं. मेलबर्न स्टार्स के कई खिलाड़ियों को हाल ही में कोरोना हो गया था.
बता दें कि हारिस रऊफ अभी सुर्खियों में बने हुए हैं, दरअसल कुछ दिन पहले ही पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की ओर से हारिस को एक तोहफा भेजा गया. एमएस धोनी द्वारा साइन की हुई उनकी चेन्नई सुपर किंग्स की टी-शर्ट हारिस रऊफ को मिली है, जिसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर पर दी थी.
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में कोरोना की वजह से काफी मुश्किलों का सामना झेलना पड़ रहा है. इसके बावजूद इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में अलग-अलग खेल के इवेंट हो रहे हैं. एक तरफ बिग बैश लीग खेली जा रही है, दूसरी ओर एशेज़ भी चल रही है जबकि इसी हफ्ते से ऑस्ट्रेलियन ओपन की भी शुरुआत हो रही है.