scorecardresearch
 

Asian Games 2023: हरमनप्रीत कौर बाहर! स्मृत‍ि मंधाना ने की एश‍ियन गेम्स में कप्तानी? अगले मैच में भी नहीं खेलेगी ये धाकड़ ख‍िलाड़ी

Asian Games 2023 Cricket: एश‍ियन गेम्स में भारन ने अपने अभ‍ियान की शुरुआत मलेश‍िया के ख‍िलाफ की. इस मैच में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर पहला मैच नहीं खेलीं. उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कमान स्मृत‍ि मंधाना ने संभाली. आख‍िर हरमनप्रीत को इस महत्वपूर्ण मैच में मौका क्यों नहीं मिला? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Advertisement
X
Why Harmanpreet kaur not play her first match in asian games 2023 (Getty)
Why Harmanpreet kaur not play her first match in asian games 2023 (Getty)

Why Harmanpreet Kaur not Playing First Cricket Match in Asian Games Vs Malaysia: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एश‍ियन गेम्स 2023 के तहत पहला टी20 मैच मलेश‍िया के ख‍िलाफ है. इस पहले ही मैच में भारतीय टीम की न‍ियम‍ित कप्तान हरमनप्रीत कौर को खेलने का मौका नहीं मिला, उनकी जगह टीम की कमान स्मृत‍ि मंधाना ने संभाली.

Advertisement

दरअसल, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर हांगझोउ में हो रहे एश‍ियन गेम्स 2023 के पहले दो मैचों में नहीं खेल पाएंगी. क्योंकि इस साल बांग्लादेश सीरीज के अंतिम वनडे के दौरान उन्होंने आईसीसी की आचार संहिता (कोड ऑफ कंडक्ट) का उल्लंघन किया था. इसके बाद उनको आईसीसी ने निलंबित कर दिया था. यही कारण है मलेश‍िया के ख‍िलाफ एश‍ियन गेम्स 2023 के पहले मैच में मंधाना ने उनकी जगह कमान संभाली. 

हरमनप्रीत कौर एश‍ियन गेम्स 2023 के पहले मैच में क्यों नहीं खेलीं?

दरअसल, बांग्लादेश के ख‍िलाफ इस साल हुई सीरीज के दौरान हरनमप्रीत कौर को अंपायर ने कैच आउट दिया था. लेकिन उनको लगा कि उन्हें गलत एलबीडब्लू आउट दिया गया.  हरमन यह मान बैठीं थीं अंपायर ने गलत न‍िर्णय सुनाया है, पर अम्पायर ने उन्हें कैच आउट द‍िया था. इसके बाद तो वो गुस्से में आ गईं और स्टम्प पर बैट दे मारा. इसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बड़ी कार्रवाई की और हरमन पर दो मैचों का प्रतिबंध लगा दिया. भारत और बांग्लादेश की महिला टीमों के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच अम्पायर‍िंग के कारण खूब चर्चा में रहा था. 

Advertisement

मलेश‍िया के ख‍िलाफ एश‍ियन गेम्स में  ये है टीम इंडिया की प्लेइंग 11:  भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, कनिका आहूजा, ऋचा घोष (व‍िकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, मिन्नू मणि, राजेश्वरी गायकवाड़ 

भारत के ख‍िलाफ मलेशिया महिला क्रिकेट टीम की प्लेइंग 11: आइना हामिजा हाशिम, विनीफ्रेड दुरैसिंगम (कप्तान), मास एलिसा, वान जूलिया (डब्ल्यू), माहिरा इज्जती इस्माइल, आइना नजवा, वान नोर ज़ुलैका, नूर एरियाना नात्स्या, ऐसा एलीसा, नूर दानिया स्यूहादा, निक नूर अतीला

एशियन गेम्स 2023 की स्पेशल कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें 

एश‍ियन गेम्स 2023 में क्रिकेट का शेड्यूल

एश‍ियन गेम्स में कब कौन सा मैच होगा, कौन सी टीमें खेलेंगी, यह सब कुछ आपको जानना जरूरी है. पुरुषों का टी20 टूर्नामेंट 27 सितंबर से 7 अक्टूबर तक खेला जाएगा. वहीं महिलाओं के मैच 19-25 सितंबर तक होंगे. 

टी-20 फॉर्मेट में होगा क्रिकेट 

एश‍ियन गेम्स 2023 में क्रिकेट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. पुरुषों और महिलाओं दोनों के इवेंट 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक हांगझोऊ, (चीन) में होंगे. हांगझोउ एश‍ियन गेम्स 2023 में पुरुषों का क्रिकेट टूर्नामेंट 15 टीमों का है और 27 सितंबर से शुरू होगा. कांस्य और स्वर्ण पदक मैच 7 अक्टूबर को खेले जाएंगे. चार शीर्ष वरीयता प्राप्त टीमें - भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश  सीधे क्वार्टर फाइनल से अपना अभियान शुरू करेंगी, जबकि शेष 11 ग्रुप चरण से शुरू करेंगी. चार ग्रुप विजेता टॉप 8 में बाद में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश से खेलेगी. 

Advertisement

एश‍िय गेम्स 2023 पुरुष क्रिकेट टीमें

ग्रुप ए: अफगानिस्तान, मंगोलिया
ग्रुप बी: कंबोडिया, जापान, नेपाल
ग्रुप सी: हांगकांग, सिंगापुर, थाईलैंड
ग्रुप डी: मलेशिया, बहरीन, मालदीव
क्वार्टर फाइनल में सीधे प्रवेश: भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश

एश‍ियन गेम्स 2023 में महिला क्रिकेट टूर्नामेंट 

वहीं महिलाओं का टूर्नामेंट 19 से 25 सितंबर तक चलेगा. हांगझोउ 2023 में कुल आठ टीमें पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी. पुरुषों की तरह, भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश को क्वार्टर फाइनल में सीधे प्रवेश दिया गया है. शेष चार को दो ग्रुप में बांटा गया है. 
राउंड-रॉबिन मैचों और क्वार्टर फाइनल क्वालीफायर के बाद, टॉप आठ के लिए शेड्यूल निर्धारित किए जाएंगे. 

एश‍ियन गेम्स 2023 महिला क्रिकेट टीमें और ग्रुप 
ग्रुप ए: इंडोनेशिया, मंगोलिया
ग्रुप बी: हांगकांग, मलेशिया
क्वार्टर फाइनल: सीधे प्रवेश भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश

भारत में एशियन गेम्स 2023 के क्रिकेट मैच कहां देखें?

एशियाई खेल 2023 क्रिकेट मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर उपलब्ध होगी. एशियन गेम्स क्रिकेट का भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क टीवी चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. 

एश‍ियन गेम्स 2023 पुरुष क्रिकेट शेड्यूल 

27 सितंबर, बुधवार: नेपाल बनाम जापान बी, सुबह 6:30 बजे
27 सितंबर, बुधवार: हांगकांग बनाम सिंगापुर सी सुबह 11:30 बजे
28 सितंबर, गुरुवार: मलेशिया बनाम बहरीन डी सुबह 6:30 बजे
28 सितंबर, गुरुवार: जापान बनाम कंबोडिया बी, सुबह 11:30 बजे
29 सितंबर, शुक्रवार: मालदीव बनाम मलेशिया डी सुबह 6:30 बजे
29 सितंबर, शुक्रवार: सिंगापुर बनाम थाईलैंड सी सुबह 11:30 बजे
1 अक्टूबर, रविवार: अफगानिस्तान बनाम मंगोलिया ए, सुबह 6:30 बजे
1 अक्टूबर, रविवार: कंबोडिया बनाम नेपाल बी, सुबह 11:30 बजे
2 अक्टूबर, सोमवार: थाईलैंड बनाम हांगकांग सी सुबह 6:30 बजे
2 अक्टूबर, सोमवार: बहरीन बनाम मालदीव डी सुबह 11:30 बजे
3 अक्टूबर, मंगलवार: भारत (पहली रैंक वाली टीम) बनाम टीबीडी क्वार्टर फाइनल 1,  सुबह 6:30 बजे
3 अक्टूबर, मंगलवार: पाकिस्तान (दूसरी रैंक वाली टीम) बनाम टीबीडी क्वार्टर-फाइनल 2, सुबह 11:30 बजे
4 अक्टूबर, बुधवार: श्रीलंका (तीसरी रैंक वाली टीम) बनाम टीबीडी क्वार्टर- फाइनल 3, सुबह 6:30 बजे
4 अक्टूबर, बुधवार: बांग्लादेश (चौथी रैंक वाली टीम) बनाम टीबीडी क्वार्टर-फाइनल 4,  सुबह 11:30 बजे
6 अक्टूबर, शुक्रवार: विजेता क्वार्टर- फाइनल 1 बनाम विजेता क्वार्टर- फाइनल 4 (सेमीफाइनल 1),  सुबह 6:30 बजे
6 अक्टूबर, शुक्रवार: विजेता क्वार्टर-फाइनल 2 बनाम विजेता क्वार्टर- फाइनल 3 (सेमीफाइनल 2), 11:30 पूर्वाह्न
7 अक्टूबर, शनिवार: सेमीफाइनल 1 का उपव‍िजेता बनाम सेमीफाइनल 2 का उपव‍िजेता तीसरा/चौथा मैच (कांस्य पदक प्लेऑफ) सुबह 6:30 बजे
7 अक्टूबर, शनिवार: विजेता सेमीफाइनल 1 बनाम विजेता सेमीफाइनल 2 फाइनल (स्वर्ण पदक मैच) सुबह 11:30 बजे

Advertisement

एशियन गेम्स 2023 महिला क्रिकेट कार्यक्रम

19 सितंबर, मंगलवार: इंडोनेशिया बनाम मंगोलिया ए, सुबह 6:30 बजे
19 सितंबर, मंगलवार: हांगकांग बनाम मलेशिया बी, सुबह 11:30 बजे
20 सितंबर, बुधवार: हांगकांग बनाम मंगोल‍िया, क्वार्टर-फाइनल क्वालीफायर, सुबह 6:30 बजे
21 सितंबर, गुरुवार: भारत (पहली रैंक वाली टीम) बनाम मलेश‍िया, क्वार्टर फाइनल 1,  सुबह 6:30 बजे
21 सितंबर, गुरुवार: पाकिस्तान (दूसरी रैंक वाली टीम) बनाम इंडोनेश‍िया,  क्वार्टर-फाइनल 2,  सुबह 11:30 बजे
22 सितंबर, शुक्रवार: श्रीलंका (तीसरी रैंक वाली टीम) बनाम थाईलैंड, क्वार्टर फाइनल 3, सुबह 6:30 बजे
22 सितंबर, शुक्रवार: बांग्लादेश (चौथी रैंक वाली टीम) बनाम हांगकांग, क्वार्टर फाइनल 4, सुबह 11:30 बजे
24 सितंबर, रविवार: विजेता क्वार्टर-फाइनल  1 बनाम विजेता क्वार्टर-फाइनल 4 ( सेमीफाइनल 1),  सुबह 6:30 बजे
24 सितंबर, रविवार: विजेता क्वार्टर-फाइनल 2 बनाम विजेता क्वार्टर-फाइनल 3 (सेमीफाइनल 2), सुबह 11:30
25 सितंबर, सोमवार: सेमीफाइल 1 का लूजर बनाम सेमीफाइनल 2 का लूजर, (कांस्य पदक प्लेऑफ) सुबह 6:30 बजे
25 सितंबर, सोमवार: विजेता सेमीफाइनल 1 बनाम विजेता सेमीफाइनल 2 फाइनल (स्वर्ण पदक मैच) सुबह 11:30 बजे

टीबीडी का आशय है कि अभी टीम तय नहीं है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement