scorecardresearch
 

पंजाब पुलिस में एक मार्च को यह बड़ा पद संभालेंगी हरमनप्रीत कौर

भारतीय महिला टी-20 क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर एक मार्च को पंजाब पुलिस में DSP पद पर तैनात होंगी.

Advertisement
X
हरमनप्रीत कौर
हरमनप्रीत कौर

Advertisement

भारतीय महिला टी-20 क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर एक मार्च को पंजाब पुलिस में DSP पद पर तैनात होंगी. यह तभी संभव हो सका जब भारतीय रेलवे ने हरमनप्रीत को उनके पद से मुक्त कर दिया, क्योंकि यह खिलाड़ी पंजाब पुलिस से जुड़ना चाहती थी.

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी इस मामले को रेलवे मंत्रालय के समक्ष उठाया था और हरमनप्रीत को पदमुक्त करने के लिए उनकी बांड शर्तों में ढील की बात कही थी ताकि वह पंजाब में DSP पद से जुड़ सकें. हरमनप्रीत मोगा निवासी हैं.

पीटीआई के मुताबिक मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि रेलवे ने सरकार को अमरिंदर के अनुरोध को स्वीकार करने की सूचना पत्र के जरिए भेज दी है.

इन 4 मौकों पर आगबबूला हुए बर्फ से भी कूल धोनी, देखें PHOTOS

Advertisement

भारतीय रेलवे से जुड़ने संबंधित बांड के अनुसार यह क्रिकेटर उनके साथ पांच साल का अनुबंध पूरा करने से पहले पदमुक्त नहीं हो सकती थीं. इसके हिसाब से अगर वह ऐसा करना चाहती तो उन्हें पांच साल का वेतन लौटाना पड़ता.

हरमनप्रीत पश्चिम रेलवे में कार्यालय अधीक्षक के तौर पर तीन साल पूरे कर चुकी थीं. उन्होंने पिछले साल रेलवे से इस्तीफा दे दिया था. पंजाब पुलिस के साथ डीएसपी पद के लिए उनका मेडिकल परीक्षण पहले ही पूरा हो गया था, लेकिन भारतीय रेलवे ने उन्हें पदमुक्त नहीं किया था, जिससे वह पंजाब पुलिस से नहीं जुड़ सकीं.

आखिरी ओवर में पांडे पर गुस्साए धोनी बोले- ओए, उधर क्या देख रहा, इधर देख ले...

मुख्यमंत्री ने भारतीय रेलवे के इस कदम पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि राज्य को गर्व है कि हरमनप्रीत अब इसके पुलिस बल का हिस्सा होंगी.

अमरिंदर ने केंद्रीय रेलवे मंत्री पीयूष गोयल का भी शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उनका अनुरोध स्वीकार कर लिया. मुख्यमंत्री ने महिला वर्ल्ड कप 2017 में शानदार प्रदर्शन के बाद पिछले साल जुलाई में हरमनप्रीत को डीएसपी पद की पेशकश की थी.

Advertisement
Advertisement