scorecardresearch
 

Harmanpreet Kaur-Alyssa Healy: हरमनप्रीत कौर के रनआउट को लेकर मचा बवाल, एलिसा हीली ने भारतीय कप्तान पर कसा तंज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर रनआउट हो गई थीं. अब हरमनप्रीत कौर के रनआउट होने को लेकर बवाल मचा हुआ है. ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलिसा हीली ने इस पूरे मामले में हरमनप्रीत कौर पर सवाल खड़े किए है. एलिसा का मानना है कि हरमन ने क्रीज में पहुंचने के लिए प्रयास नहीं किया.

Advertisement
X
हरमनप्रीत कौर को रनआउट करतीं एलिसा हीली (@ICC)
हरमनप्रीत कौर को रनआउट करतीं एलिसा हीली (@ICC)

आईसीसी वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 रन से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के साथ ही भारतीय टीम का खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया था. फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की हार के पीछे की वजह कप्तान हरमनप्रीत का कौर रनआउट होना भी रहा था.

Advertisement

हरमनप्रीत कौर के रनआउट होने को लेकर बवाल मचा हुआ है. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मुकाबले के बाद कहा था कि वह जिस तरीके रनआउट हुए वह काफी दुर्भाग्यपूर्ण था. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलिसा हीली इससे इत्तेफाक नहीं रखती हैं. एलिसा हीली ने इस पूरे मामले में हरमनप्रीत कौर पर सवाल खड़े किए है. एलिसा का मानना है कि हरमनप्रीत कौर ने क्रीज में पहुंचने के लिए प्रयास नहीं किया.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

एलिसा हीली ने 'एबीसी स्पोर्ट्स' की ओर से शेयर किए गए वीडियो में कहा, 'यह एक अजीबोगरीब मामला है. हरमनप्रीत कह सकती है कि वह अनलकी रहीं. लेकिन मेरा मानना है कि उनके प्रयास में कमी रह गई और वह शायद क्रीज में पहुंच सकती थीं. अगर वह ईमानदारी से प्रयास करती तो यह बस दो मीटर का मामला था. हमें इसका कोई मलाल नहीं है.'

Advertisement

एलिसा हीली ने कहा, 'आप कह सकते हैं कि आप अपने पूरे जीवन में बदकिस्मत रहीं, लेकिन यह आम तौर पर उस समय के प्रयास और ऊर्जा के बारे में है. यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में हम विशेष रूप से खेल के दौरान बात करते हैं.यह उन छोटी-छोटी बुनियादी चीजों में विपक्ष से बेहतर करने के बारे में है और बड़े टूर्नामेंट इसी तरह से जीते जा सकते हैं. मुझे लगता है कि हम इसे काफी अच्छे तरीके से कर रहे हैं.'

हीली कहती हैं, 'यह वास्तव में मजेदार है. बेलिंडा क्लार्क ने बाद में मुझे मैसेज करके कहा कि बेल्स गिराने के लिए शाबाश. यह काफी दिलचस्प है क्योंकि मैं वास्तव में उस तरह की स्थिति में बेल्स नहीं गिराती हूं. मुझे लगता है कि इससे समय की बर्बादी हुई और मुझे उन्हें वापस लगाना पड़ता है. लेकिन किसी कारण से उस समय मुझे बेल्स को हटाने की आवश्यकता महसूस हुई और यह एक अजीब क्षण जैसा था, जहां मैंने अंपायर की ओर देखा और कहा कि मुझे लगता है कि यह आउट है.'

उस मैच के दौरान भारतीय पारी के 15वें ओवर में दूसरा रन लेने के प्रयास में हरमनप्रीत कौर रनआउट हो गई. उस दौरान हरमनप्रीत का बल्ला अटक गया था और उन्हें गार्डनर की थ्रो पर एलिसा हीली ने रन आउट किया. हरमनप्रीत ने मैच की समाप्ति के बाद कहा, 'इससे ज्यादा अनलकी फील नहीं कर सकती. जेमिमा के साथ हुई साझेदारी से हम लय में आ गए थे. जिस तरह से मैं रन आउट हुई इससे ज्यादा कुछ दुर्भाग्यशाली नहीं हो सकता. इस तरह का प्रयास करना और मैच को आखिरी ओवर तक ले जाने से हम खुश हैं.'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement