scorecardresearch
 

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने सीईओ हारून लोर्गट का कार्यकाल बढ़ाया

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लोर्गट का अनुबंध 21 जुलाई 2019 तक बढ़ा दिया है.

Advertisement
X
हारून लोर्गट (फाइल फोटो)
हारून लोर्गट (फाइल फोटो)

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लोर्गट का अनुबंध 21 जुलाई 2019 तक बढ़ा दिया है.

Advertisement

बोर्ड ने की सिफारिश
मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार बोर्ड के निदेशकों के पैनल ने उनका अनुबंध बढ़ाने की सिफारिश की थी और सीएसए अध्यक्ष क्रिस नेनजानी ने सीएसए बोर्ड की बैठक खत्म होने के बाद अनुबंध बढ़ाने की घोषणा की. बोर्ड ने 2013 में लोर्गट की नियुक्ति के बाद से सीएसए की शानदार प्रगति की सराहना की.

हारून के प्रदर्शन से बेहद खुश है बोर्ड
विज्ञप्ति में नेनजानी ने कहा, 'हारून ने हमारी उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन किया है और उनका पहला कार्यकाल समाप्त होने में अब भी 12 महीने का समय है. लेकिन बोर्ड को तीन साल के दूसरे कार्यकाल के लिए लोर्गट की सेवाएं लेने में कोई हिचक नहीं है.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement