क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लोर्गट का अनुबंध 21 जुलाई 2019 तक बढ़ा दिया है.
बोर्ड ने की सिफारिश
मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार बोर्ड के निदेशकों के पैनल ने उनका अनुबंध बढ़ाने की सिफारिश की थी और सीएसए अध्यक्ष क्रिस नेनजानी ने सीएसए बोर्ड की बैठक खत्म होने के बाद अनुबंध बढ़ाने की घोषणा की. बोर्ड ने 2013 में लोर्गट की नियुक्ति के बाद से सीएसए की शानदार प्रगति की सराहना की.
हारून के प्रदर्शन से बेहद खुश है बोर्ड
विज्ञप्ति में नेनजानी ने कहा, 'हारून ने हमारी उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन किया है और उनका पहला कार्यकाल समाप्त होने में अब भी 12 महीने का समय है. लेकिन बोर्ड को तीन साल के दूसरे कार्यकाल के लिए लोर्गट की सेवाएं लेने में कोई हिचक नहीं है.
इनपुट: भाषा