scorecardresearch
 

नाम के चक्कर में हरप्रीत को नहीं मिला कोई खरीदार!

बीते सोमवार को आईपीएल के लिए लगी बोली के दौरान हरप्रीत सिंह का भी नाम था, लेकिन किसी ट्वीट के कारण उनकी बोली नहीं लग सकी, हालांकि बाद में गलती को सुधारा गया. लेकिन तब तक उन्हें खारिज किया जा चुका था.

Advertisement
X
मध्यप्रदेश के क्रिकेटर हरप्रीत सिंह
मध्यप्रदेश के क्रिकेटर हरप्रीत सिंह

Advertisement

हाल ही में क्रिकेटर हरमीत सिंह पर अंधेरी रेलवे स्टेशन पर एक युवक पर कार चढ़ाने का मामला सामने आया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. लेकिन सोशल मीडिया पर कई जगह हरमीत सिंह की जगह मध्यप्रदेश के क्रिकेटर हरप्रीत सिंह का नाम वायरल हुआ जिसका घाटा उन्हें आईपीएल के ऑक्शन में हुआ. आईपीएल में किसी भी फ्रेंचाइजी टीम ने हरप्रीत सिंह को नहीं खरीदा.

इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक बीते सोमवार को आईपीएल के लिए लगी बोली के दौरान हरप्रीत सिंह का भी नाम था, लेकिन किसी ट्वीट के कारण उनकी बोली नहीं लग सकी, हालांकि बाद में गलती को सुधारा गया. लेकिन तब तक उन्हें खारिज किया जा चुका था.

शानदार था प्रदर्शन
मध्यप्रदेश के बल्लेबाज हरप्रीत सिंह ने हाल ही में मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था, उन्होंने 52 की औसत से 211 रन बनाए थे. उन्हें खरीदने के लिए मुंबई की टीम इच्छुक थी. एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी के मुताबिक हम हरप्रीत को खरीदना चाहते थे लेकिन गिरफ्तारी की खबर वजह से यह फैसला टालना पड़ा.

Advertisement

गौरतलब है कि हरमीत और हरप्रीत सिंह दोनों ही जूनियर विश्वकप में भारत की ओर से खेल चुके हैं. हरमीत सिंह मुंबई की टीम में जगह नहीं बनाये और हरप्रीत सिंह मध्यप्रदेश की टीम से लगातार खेल रहे थे.

Advertisement
Advertisement