scorecardresearch
 

Harry Brook, Ind Vs Eng Test Series: भारत आने से पहले इंग्लैंड टीम को तगड़ा झटका... टेस्ट सीरीज से बाहर हुए हैरी ब्रूक, जानिए वजह

भारतीय टीम को अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी को हैदराबाद में खेला जाएगा. मगर इससे ठीक पहले इंग्लैंड टीम को एक तगड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए हैं. यह बात इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बताई है.

Advertisement
X
इंग्लैंड टीम के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक.
इंग्लैंड टीम के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक.

Harry Brook, India Vs England Test Series: भारत दौरे पर आने से पहले ही इंग्लैंड टीम को एक तगड़ा झटका लगा है. बता दें कि दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. मगर उससे पहले ही इंग्लिश टीम के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए हैं. यह बात इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बताई है.

Advertisement

ईसीबी ने बताया है कि हैरी ब्रूक ने निजी कारणों से अपना नाम वापस लिया है. हालांकि इंग्लिश बोर्ड ने ब्रूक के रिप्लेसमेंट के तौर पर स्पिन ऑलराउंडर डेन लॉरेंस को चुना है. वो जल्द ही टीम को जॉइन कर लेंगे. बता दें कि इंग्लैंड टीम भारत आने के लिए रवाना हुई थी.टीम अबुधाबी पहुंची थी कि उसे झटका लग गया. ब्रूक वहीं से अपने घर लौट गए हैं.

ECB की अपील- फैमिली की निजता का ध्यान रखें

इंग्लैंड और भारत के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी को खेला जाएगा. यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, उप्पल में खेला जाएगा. इंग्लैंड बोर्ड ने कहा कि ब्रूक निजी कारणों के चलते तत्काल प्रभाव से स्वदेश लौटेंगे और सीरीज के लिए भारत वापस नहीं लौट पाएंगे.

Advertisement

ECB ने अपने और ब्रूक के परिवार के हवाले से इस समय ब्रूक और उनके परिवार की निजता का सम्मान करने की भी मांग की है. बोर्ड ने कहा, 'हैरी ब्रूक निजी कारणों से तुरंत प्रभाव से इंग्लैंड लौट रहे हैं. ब्रूक फैमिली ने इस समय लोगों से गोपनीयता का अनुरोध किया है. यही वजह भी है कि ईसीबी मीडिया और लोगों ने अपील करता है कि वो ब्रूक फैमिली की निजता और उनकी इच्छा का सम्मान करें. उनकी जिंदगी में दखल से बचें.'

टेस्ट सीरीज के लिए भारत-इंग्लैंड की टीमें

इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, जैक क्राउली, बेन डकेट, बेन फोक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट और मार्क वुड.

पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, सिराज, मुकेश कुमार और आवेश खान.

Live TV

Advertisement
Advertisement