scorecardresearch
 

गोयनका ने धोनी का उड़ाया था मजाक, अब बताया- 'बेस्ट फिनिशर'

हर्ष गोयनका ने भी धोनी को आड़े हाथ लेते हुए ट्वीट कर आलोचना की थी. हर्ष गोयनका को धोनी की आलोचना करना भारी भी पड़ा था जिनको धोनी के फैंस और साथ ही धोनी की पत्नी साक्षी ने करारा जबाव दिया था.

Advertisement
X
हर्ष गोयनका और एमएस धोनी
हर्ष गोयनका और एमएस धोनी

Advertisement

धोनी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शनिवार को खेले गए मैच में आखिरी पलों में तूफानी पारी खेल कर पुणे सुपरजायंट को 6 विकेट से शानदार जीत दिलाई थी. धोनी ने 34 गेंदो में 61 रन की नॉटआउट पारी खेली. धोनी ने अपनी इस एक पारी के साथ ही अपने आलोचकों का करारा जवाब दिया है.

इस आईपीएल सीजन में लगातार नाकामी के बाद धोनी की राइजिंग पुणे सुपरजायंट के मालिक संजीव गोयनका के भाई हर्ष गोयनका ने भी धोनी को आड़े हाथ लेते हुए ट्वीट कर आलोचना की थी. हर्ष गोयनका को धोनी की आलोचना करना भारी भी पड़ा था जिनको धोनी के फैंस और साथ ही धोनी की पत्नी साक्षी ने करारा जबाव दिया था.

लेकिन कल धोनी की इस मैच जिताऊ पारी के बाद हर्षा गोयनका धोनी के कायल हो गए हैं. आरपीएस को शानदार जीत दिलाने वाले धोनी को हर्ष गोयनका ने ट्वीट कर जबरदस्त तारीफ की. हर्ष गोयनका ने ट्वीट कर लिखा कि, धोनी के द्वारा शानदार पारी खेली गई. उनको फॉर्म मे देखकर अच्छा लग रहा है. कोई भी इनसे अच्छा फिनिशर नहीं है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement