टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. तेज गेंदबाज हर्षल पटेल पसली में लगी चोट से रिकवर होने के करीब हैं और उनके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस महीने वाले टी20 सीरीज के जरिए मैदान पर वापसी की उम्मीद है. उधर 15 सितंबर को टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की भी घोषणा हो सकती है. ऐसे में बीसीसीआई के चयनकर्ता उम्मीद कर रहे होंगे कि हर्षल अगले सप्ताह तक अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लेंगे.
चयन समिति के एक सदस्य ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया, 'उनकी रिकवरी बहुत अच्छी हो रही है. वास्तव में, वह ठीक होने के बहुत करीब है. वह अभी भी एनसीए में है और अगले हफ्ते फिटनेस टेस्ट के बाद उनकी प्रगति के बारे में पता लगेगा. हमें उम्मीद है कि वह ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे.'
क्लिक करें- 'दिखता नहीं क्या..', जसप्रीत बुमराह की वाइफ संजना ने कर दी फैन की बोलती बंद
पिछले साल किया था इंटरनेशनल डेब्यू
हर्षल पटेल पिछले एक साल में भारत के विशेषज्ञ टी20 गेंदबाज बन चुके हैं. नवंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पदार्पण करने के बाद से उन्होंने भारत के लिए काफी टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. हर्षल ने बीच के ओवरों में भी 23 विकेट लेकर प्रभावी प्रदर्शन किया है. हाल में हर्षल के फॉर्म में गिरावट आई है, लेकिन उन्हें एक किफायती गेंदबाज के रूप में जाना जाता है.
जसप्रीत बुमराह को लेकर ये अपडेट
जसप्रीत बुमराह को लेकर बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'उन्होंने भी अच्छी प्रगति की है. हम लगातार फिजियो के संपर्क में हैं. एनसीए से दूर रहने के दौरान नितिन (पटेल) नियमित रूप से उनपर नजर रख रहे थे. हमें उम्मीद है कि वह टी 20 विश्व कप के लिए वापसी करने में कामयाब होंगा. लेकिन अभी यह कहना जल्दबाजी होगी.'
ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर कारगर हो सकते हैं हर्षल
हर्षल पटेल स्लोअर बॉल्स के साथ ही यॉर्कर फेंकने में माहिर हैं ऐसे में वह ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर घातक साबित हो सकते हैं. इसके अलावा वह बतौर बल्लेबाज निचले क्रम को भी मजबूती प्रदान करते हैं. अगर जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप खेलने से चूक जाते हैं, तो हर्षल पटेल का टीम में होना और भी महत्वपूर्ण होगा.