हरियाणा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजय हजारे ट्रॉफी 2023-24 का खिताब अपने नाम कर लिया है. राजकोट के सौराषट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में हरियाणा ने राजस्थान को 30 रनों से मात दी. हरियाणा ने पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब जीता है. हरियाणा की जीत के हीरो तेज गेंदबाज हर्षल पटेल रहे, जिन्होंने पुरानी गेंद से मैच का रूख बदलने वाला स्पेल डाला.
हर्षल के आगे बेबस दिखी राजस्थान की टीम
हर्षल पटेल ने पांच ओवर के दूसरे स्पैल में केवल 16 रन दिए और दोनों जमे हुए बल्लेबाजों के विकेट झटककर राजस्थान की उम्मीद तोड़ दी. हर्षल ने 9 ओवर में 47 रन देकर तीन विकेट लिए. नतीजतन 288 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान की पूरी टीम 48 ओवर में 257 रनों पर सिमट गई.
𝐂.𝐇.𝐀.𝐌.𝐏.𝐈.𝐎.𝐍.𝐒! 🏆
Say hello 👋 to the winners of the #VijayHazareTrophy 👉 Haryana 🙌🙌@IDFCFIRSTBank | #Final pic.twitter.com/N20IS3quTC— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 16, 2023
हर्षल पटेल को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने रिलीज कर दिया था. अब हर्षल ने ऑक्शन से चंद दिनों पहले धांसू फॉर्म में होने के संकेत दे दिए हैं. आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होनी है. हर्षल पटेल ने विजय हजारे के इस सीजन में 10 मैच खेलकर 19 विकेट लिए. हर्षल सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से टॉप पर रहे.
बेकार गया अभिजीत तोमर का शतक
राजस्थान के लिए अभिजीत तोमर ने 129 गेंदों का सामना करते हुए 106 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और छक्के शामिल रहे. वहीं कुणाल सिंह राठौड़ 4 चौके और पांच सिक्स की मदद से 79 रनों की पारी खेली. अभिजीत और कुणाल के बीच पांचवें विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी हुई. इस शतकीय की पार्टनरशिप के चलते राजस्थान का स्कोर एक समय चार विकेट पर 201 रन था, लेकिन हर्षल ने दोनों खिलाड़ियों को चलता कर हरियाणा की वापसी करा दी. हरियाणा के लिए हर्षल के अलावा सुमित कुमार ने भी तीन विकेट लिए. वहीं अंशुल कंबोज और राहुल तेवतिया को दो-दो विकेट हासिल हुआ.
मनेरिया-अंकित की शानदार बल्लेबाजी
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा ने आठ विकेट पर 287 रन बनाए थे. राजस्थान के लिए ओपनर बल्लेबाज अंकित कुमार ने 91 गेंद में 88 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. वहीं अनुभवी कप्तान अशोक मनेरिया ने आठ चौके की मदद से 70 रनों की पारी खेली.
मनेरिया और अंकित के बीच तीसरे विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी की. ऑलराउंडर निशांत सिंधू (22 गेंद में 29 रन), राहुल तेवतिया (18 गेंद में 24 रन) और सुमित कुमार (16 गेंद में 28 रन) ने भी उपयोगी योगदान दिया. राजस्थान के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अनिकेत चौधरी ने 49 रन देकर चार विकेट लिए.