पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली क्रिकेट के मैदान पर और बाहर अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करने से नहीं चूकते. 29 जून (बुधवार) को रावलपिंडी में खेले जा रहे इंट्रा-स्क्वॉड मैच के दौरान हसन अली ने मजेदार हरकत की. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हसन अली अंपायर से आउट देने के लिए जबरदस्ती कर रहे हैं.
यह वाकया उस समय घटा जब हसन अली सलमान आगा के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की. मामला काफी करीबी था लेकिन अंपायर ने बल्लेबाज के पक्ष में फैसला सुनाया. इसके बाद हसन अली अंपायर के पास गए और उनकी उंगलियों को जबरदस्ती उठाने की कोशिश की.
श्रीलंका के खिलाफ होनी है टेस्ट सीरीज
पाकिस्तानी खिलाड़ी फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज की तैयारियों में व्यस्त हैं. दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच 16 जुलाई से शुरू होगा. इसी तरह दूसरा मैच 24 जुलाई से कोलंबो में खेला जाएगा. इस टेस्ट सीरीज में बाबर आजम टीम की अगुवाई करने जा रहे हैं. वहीं, लेग स्पिनर यासिर शाह को भी अरसे बाद टीम में शामिल किया गया है.
.
यासिर शाह की हुई है वापसी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम ने इस बात पर जोर दिया था कि यासिर के शामिल होने से टीम के स्पिन आक्रमण में सुधार होगा. वसीम ने कहा, 'यासिर की वापसी से हमारा स्पिन विभाग मजबूत हुआ है, जिन्होंने खुद को मैच विजेता साबित किया है.
श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने भी इस सीरीज की पुष्टि कर दी है. एसएलसी ने कहा, 'पाकिस्तान कोलंबो में 11-13 जुलाई के दौरान तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगा. जबकि पहला टेस्ट 16-20 जुलाई तक गॉल में खेला जाएगा.' फिलहाल श्रीलंकाई टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का सामना कर रही है.