scorecardresearch
 

पंजाब को दिलाई बड़ी जीत, फिर भी अमला नहीं ले पाए 'मैन ऑफ द मैच'

हाशिम अमला की बल्लेबाजी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने गुजरात लॉयंस को उसके घरेलू मैदान पर हराया. हाशिम अमला ने शानदार अर्धशतक जमाकर किंग्स इलेवन पंजाब के स्कोर को 188 रनों तक पहुंचाय.

Advertisement
X
हाशिम आमला
हाशिम आमला

Advertisement

किंग्स इलेवेन पंजाब ने गुजरात लॉयंस को हराकर भले ही टूर्नामेंट में अपना तीसरा मैच जीत लिया हो लेकिन इस जीत के बावजूद पूरी पंजाब की टीम टेंशन में आ गई. दरअसल किंग्स इलेवन पंजाब के ओपनर हाशिम अमला चोटिल हो गए हैं.

खबरें हैं कि हाशिम अमला की पैर की मांसपेशियों में खिंचाव है जिसके चलते वो गुजरात लॉयंस के खिलाफ फील्डिंग नहीं कर सके. यही नहीं इस मुकाबले में सिर्फ 40 गेंद में 65 रन बनाने वाले हाशिम अमला को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया, लेकिन वो चोट के चलते ये अवॉर्ड लेने भी नहीं आए.

अमला ने दिलाई पंजाब को जीत
हाशिम अमला की बल्लेबाजी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने गुजरात लॉयंस को उसके घरेलू मैदान पर हराया. हाशिम अमला ने शानदार अर्धशतक जमाकर किंग्स इलेवन पंजाब के स्कोर को 188 रनों तक पहुंचाया जिसके बाद गुजरात लॉयंस टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी. हाशिम अमला ने 65 रनों की पारी खेली और उनका स्ट्राइक रेट 162.5 रहा. अपनी पारी के दौरान अमला ने 9 चौके और 2 छक्के लगाए.

Advertisement

अमला बने ऑरेंज कैप के बॉस
गुजरात लॉयंस के खिलाफ 65 रन बनाने के साथ ही हाशिम अमला आईपीएल 10 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. हाशिम अमला ने हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ा. हाशिम अमला अबतक 7 मैचों में 59.80 के औसत से 299 रन बना चुके हैं, उनके नाम एक शतक और दो अर्धशतक भी है. हाशिम अमला को आमतौर पर टेस्ट खिलाड़ी माना जाता है लेकिन हैरानी की बात ये है कि मौजूदा आईपीएल सीजन में हाशिम अमला का स्ट्राइक रेट डेविड वॉर्नर, कायरॉन पोलार्ड, ए बी डीविलियर्स, क्रिस गेल और यूसुफ पठान से भी ज्यादा है.

Advertisement
Advertisement