आखिरकार तजुर्बेकार दक्षिणी अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला लंबे समय बाद वनडे इंटरनेशनल में शतक लगाने में कामयाब रहे. 36 साल के होने जा रहे अमला ने पाकिस्तान के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में 108 रनों की नाबाद पारी खेली. हालांकि उनका यह शतक साउथ अफ्रीका के काम नहीं आया और उसने पांच मैचों की सीरीज का पहला वनडे पांच विकेट से गंवा दिया. उधर, आंकड़ों की बात करें तो अमला ने सबसे कम पारियों में 27 वनडे शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
हाशिम अमला ने वनडे इंटरनेशनल की 167 पारियों में अपने 27 शतक पूरे किए, उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 169 पारियों में इतने शतक जड़े थे. मजे की बात है कि सबसे तेज 26 शतक जमाने का रिकॉर्ड भी अमला के ही नाम है और उन्होंने यह कीर्तिमान विराट को ही पीछे छोड़कर अपने नाम किया था. तब अमला ने महज 154 पारियों में 26 शतक पूरे किए थे, जबकि विराट ने 166 पारियों में इतने शतक पूरे किए थे.
वनडे में सबसे तेज 27 शतक
1. हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका) 167 पारियां
2. विराट कोहली (भारत) 169 पारियां
3. सचिन तेंदुलकर (भारत) 254 पारियां
4. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) 308 पारियां
5. सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) 404 पारियां
What a way to get to your 27th ODI 💯 - with a six!
Hashim Amla finishes on 108*, while debutant Rassie van der Dussen made an excellent 93.
They've helped South Africa make 266/2 against Pakistan. Who's on top at the half-way stage?#SAvPAK LIVE 👇https://t.co/GPUFjyHgoB pic.twitter.com/Cc8kzWA2wm
— ICC (@ICC) January 19, 2019
इसके साथ ही अमला वनडे में 12 पारियों के बाद शतक जमाने में कामयाब रहे. इससे पहले उन्होंने अक्टूबर 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ किंबरले में 110 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जो उनका 26वां वनडे शतक था. अमला अपने वनडे करियर में इससे पहले 16 (21 मार्च 2013 से 5 दिसंबर 2013) और 14 पारियों (16 जनवरी 2009 से 27 फरवरी 2010) के बाद शतक जमाने का अनचाहा आंकड़ा रखते हैं. विराट की बात करें, तो वह अपने वनडे करियर में बिना शतक के 17 पारियां (27 फरवरी 2011 से 11 सितंबर 2011) खेली हैं.
मैच रिपोर्ट-
शनिवार को साउथ अफ्रीका ने पोर्ट एलिजाबेथ के संट जॉर्ज पार्क में पाकिस्तान के खिलाफ पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में दो विकेट गंवाकर 266 रन बनाए. अमला ने नाबाद 108 रन की पारी खेलने के अलावा पदार्पण कर रहे रासी वान डर डुसेन (93) के साथ दूसरे विकेट के लिए 155 रनों की भागीदारी निभाई. लेकिन यह जोड़ी धीमी पिच पर पाकिस्तान की सटीक गेंदबाजी के खिलाफ दबदबा नहीं बना सकी.
हवा भरे हालत में हालांकि पाकिस्तान ने केवल दो विकेट झटके, लेकिन अच्छी गेंदबाजी की. मध्य के ओवरों में रन बनाना काफी मुश्किल हो रहा था. तेज गेंदबाज हसन अली ने 42 रन देकर और लेग स्पिनर शदाब खान ने 41 रन देकर एक एक विकेट हासिल किया. अमला और रीजा हेंड्रिक्स (45) ने पहले विकेट के लिए 105 गेंदों में 82 रनों की साझेदारी निभाई.
For his 71* off 63 deliveries, Mohammad Hafeez is Player of the Match. What a performance from the 38-year-old!#SAvPAK pic.twitter.com/Ju5M7HO3cb
— ICC (@ICC) January 19, 2019
अमला ने 102 गेंद में सात चौके और एक छक्के से नाबाद 108 रन बनाए, तो वहीं वान डर डुसेन ने 101 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और तीन छक्के से 93 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और शतक से सात रन से चूक गए. जवाब में पाकिस्तान ने 5 गेंदें शेष रहते 267/5 बनाए और पांच विकेट से मैच जीत लिया. पाकिस्तान की ओर से इमाम उल हक ने सर्वाधिक 86 रन बनाए. मोहम्मद हफीज ने नाबाद 71 रन बनाए और वह मैन ऑफ द मैच रहे.