भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच विवाद खत्म नहीं हो रहा है. हसीन जहां ने इस सिलसिले में आजतक से बात की. इसी बातचीत में उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने इस विवाद में मदद करने के लिए कुछ क्रिकेटरों और उनकी पत्नियों से बात की थी. हालांकि किसी ने भी उनकी मदद नहीं की.
मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने आरोप लगाया कि मीडिया में आने से पहले उन्होंने इस सिलसिले में सौरव गांगुली, उमेश यादव की पत्नी तान्या और रिद्धिमान साहा की पत्नी से बात की थी. जहां के अनुसार किसी ने भी उनकी मदद नहीं की.
मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां के अनुसार सबसे पहले उन्होंने उमेश यादव की पत्नी तान्या को इस बारे में बताया. तान्या ने उनसे कहा कि यह उनका फैमिली मैटर है, ऐसे में वह इसमें क्या कर सकती हैं.
इसके बाद जहां ने शमी के खास दोस्त रिद्धिमान साहा की पत्नी से भी बात की और जहां के अनुसार वह बेचारी भी दुखी थी और उसे भी इस बात से झटका लगा था. उसने पूछा कि यह सब कैसे हो गया.
वहीं, हसीन जहां ने सौरव गांगुली से भी मदद मांगने की बात कही. जहां के अनुसार उसने सौरव गांगुली से बात की थी. जहां के अनुसार सौरव गांगुली ने कहा कि कुछ दिन बाद वे बात करेंगे. सौरव गांगुली ने अगले सप्ताह फोन करने की बात की, लेकिन उनका फोन कभी नहीं आया.
जहां के अनुसार उन्होंने हर तरफ से कोशिश की थी, लेकिन कोई भी मदद करने और आगे आने को तैयार नहीं हुआ. यही वजह है कि उन्हें मीडिया के सामने आना पड़ा.
आपको बता दें कि आजतक से बात करते हुए हसीन जहां ने मोहम्मद शमी और उनके परिवार पर कई नए आरोप भी लगाए. साथ ही बताया कि मंगलवार को सड़क हादसे में घायल शमी से मिलने देहरादून पहुंचीं थीं. शमी ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया. हसीन जहां ने बताया कि देहरादून पहुंचने के बाद शमी ने उनसे मुलाकात करने से इनकार कर दिया, यहां तक कि शमी ने उन्हें कोर्ट में देख लेने की धमकी भी दी. हसीन ने कहा, 'शमी बेटी के संग खेले, लेकिन उन्होंने मुझे देखने और पहचानने से तक इनकार कर दिया. साथ ही घंटों तक बैठाए रखा.