scorecardresearch
 

Hayley Matthews: वेस्टइंडीज की टीम में बड़ा फेरबदल, इस प्लेयर को बनाया गया महिला टीम का कप्तान

हेली मैथ्यूज को वेस्टइंडीज की महिला टीम का कप्तान बनाया गया है. मैथ्यूज ने अब तक 69 वनडे और 61 टी20 मैचों में भाग लिया है.

Advertisement
X
हेली मैथ्यूज (@Getty)
हेली मैथ्यूज (@Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हेली मैथ्यूज वेस्टइंडीज टीम की कप्तान बनीं
  • मैथ्यूज ने स्टेफनी टेलर की जगह ली है

हेली मैथ्यूज को वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. मैथ्यूज ने स्टेफनी टेलर की जगह ली है जो कैरेबियाई टीम की अब तक की सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक रहीं. टेलर ने 62 वनडे और 55 टी20 इंटरनेशनल में अपनी टीम का नेतृत्व किया. वह आखिरी बार न्यूजीलैंड में आयोजित महिला विश्व कप 2022 में वेस्टइंडीज की कप्तानी करते दिखाई दी थीं.

Advertisement

महिला चयन समिति ने नेतृत्व में बदलाव की सिफारिश की, जिसके बाद शुक्रवार (24 जून) को क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में अंतिम फैसला लिया गया.

प्रमुख चयनकर्ता एन ब्राउन-जॉन ने कहा, 'चयन समिति ने नेतृत्व समेत पूरी टीम की समीक्षा की है. इस समीक्षा के बाद पैनल ने हेली मैथ्यूज को कप्तान बनाने की सिफारिश की है. हेली ने उप-कप्तान के रूप में हालिया वर्षों में उल्लेखनीय प्रगति की है. वह एक खिलाड़ी के रूप में परिपक्व हो गई हैं. हमें विश्वास है कि कप्तान की भूमिका में कदम रखने के लिए यह आदर्श समय है.

एन ब्राउन-जॉन ने आगे कहा, हमारा मानना है कि सात वर्षों तक टीम का नेतृत्व करना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जिसके लिए स्टेफनी ने शानदार प्रतिबद्धता दिखाई. स्टेफनी एक वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं. हमें इस बात में कोई संदेह नहीं है कि वह टीम के लिए बहुमूल्य योगदान देना जारी रखेंगी.

Advertisement

130 मैचों में लिया है भाग

ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज ने अब तक 69 एकदिवसीय और 61 टी20 मैच खेले हैं. मैथ्यूज महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के उद्घाटन संस्करण में बारबाडोस रॉयल्स की कप्तानी भी करेंगी. इसी टूर्नामेंट में स्टेफन टेलर गयाना अमेजन वॉरियर्स की अगुवाई करेंगे. वहीं डियांड्रा डॉटिन ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की कप्तान होंगी.

 

Advertisement
Advertisement