scorecardresearch
 

विजय हजारे ट्रॉफी: धोनी के शतक से झारंखड ने छत्तीसगढ़ को हराया

यह शतक रविवार को कोलकाता में उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ लगाया है.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी खास लुक में
महेंद्र सिंह धोनी खास लुक में

महेंद्र सिंह धोनी ने विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड की कप्तानी करते हुए शतक जमाया है. यह शतक उन्होंने रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर छत्तीसगढ़ के खिलाफ लगाया. उन्होंने 129 रन बनाए. 50 ओवर के मुकाबले में अपनी शतकीय पारी के दौरान उन्होंने 107 गेंदें खेलीं. जिसमें इनके 6 छक्के और 10 चौके शामिल हैं. उनकी शतक की बदौलत झारखंड ने छत्तीसगढ़ को 78 रनों से हरा दिया. जबकि पहले मैच में उसे कर्नाटक ने हरा दिया था.

Advertisement

लिस्ट-ए क्रिकेट में 17वां शतक जड़ा
झारखंड की तरफ से लिस्ट-ए क्रिकेट में यह उनका पहला शतक है. लिस्ट-ए क्रिकेट अंतरराष्ट्रीय वनडे और घरेलू 50 ओवर के मुकाबले शामिल होते हैं. शनिवार को धोनी की कप्तानी वाली झारखंड टीम को ग्रुप डी मुकाबले में कर्नाटक से पांच रनों से मात मिली थी. धोनी ने उस मैच में 43 रन बनाए थे. रविवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड ने 243/9 रन बनाए. धोनी अपनी टीम को 57/6 की मुश्किल परिस्थिति से निकालते हुए सम्मानजनक स्कोर तक ले जाने में सफल रहे. जवाब में छत्तीसगढ़ की टीम 165 रन पर सिमट गई. झारखंड की ओर वरुण आरोन और शाहबाज नदीम ने 3-3 विकेट निकाले.

लिस्ट-ए में धोनी के शतकों की लिस्ट

-10 भारत के लिए वनडे में (एशिया इलेवन के लिए शतक भी शामिल)

Advertisement

-2 ईस्ट जोन कि लिए

-2 इंडिया ए के लिए

-1 बिहार के लिए

-1 इंडिया सीनियर्स टीम के लिए

-1 झारखंड के लिए

Advertisement
Advertisement