दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष के निलंबन को लेकर उपजे विवाद पर लोअर कोर्ट का फैसला आने तक इस क्रिकेट संघ की कार्यकारी समिति की अध्यक्षता करने के लिए एक रिटायर्ड जज को इसका चेयरमैन नियुक्त किया.
जस्टिस जे आर मिधा ने इसके साथ ही डीडीसीए के निलंबित अध्यक्ष स्नेह बंसल को निचली अदालत में उन्हें बर्खास्त करने को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई होने तक बैठकों शामिल होने की भी अनुमति दे दी.
अदालत ने डीडीसीए के कोषाध्यक्ष रविंदर मनचंदा की याचिका पर पूर्व जज आर वी ईश्वर को बैठकों के लिये अध्यक्ष नियुक्त किया. मनचंदा ने 16 जनवरी को निचली कोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी जिसमें क्रिकेट संस्था को निर्देश दिया गया था कि वह बंसल की याचिका पर सुनवाई होने तक किसी तरह की बैठक नहीं करे.
हाई कोर्ट ने मनचंदा और बंसल के डीडीसीए बैठकों की अध्यक्षता करने के लिए रिटायर्ड जज को नियुक्त करने की अंतरिम व्यवस्था पर सहमत होने के बाद यह आदेश दिया.
इनपुटः भाषा