आईपीएल-6 स्पॉट फिक्सिंग केस पर सुनवाई करते हुए शनिवार को दिल्ली की एक कोर्ट ने इस मामले को 29 जून तक के लिए स्थगित कर दिया है. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (एएसजे) नीना बंसल कृष्णा ने 6 जून तक लिखित आरोप-पत्र दाखिल करने का आदेश दिया है.
एएसजे कृष्णा ने इस मामले पर सुनवाई को 29 जून तक के लिए स्थगित कर दिया है. आपको बता दें कि आईपीएल-6 स्पॉट फिक्सिंग मामले में भारत के पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत के अलावा अजित चंदेला , अंकित चौहान सहित कुल 39 लोग आरोपी हैं.
इससे पहले भी सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ‘मैच फिक्सिंग ’ की पुलिस की थ्योरी पर सवाल उठाते हुए कहा था कि प्रथम दृष्टया ऐसा कोई साक्ष्य नहीं है, जिससे यह जाहिर हो कि गिरफ्तार आरोपियों ने ही मैच फिक्स किए थे.