scorecardresearch
 

तीन तेज मेंदबाजों के साथ उतरना मुश्किल: हीथ स्ट्रीक

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच हीथ स्ट्रीक ने तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन की चोट से वापसी पर खुशी जताई है. लेकिन उन्होंने साफ कर दिया कि वो भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में तीन तेज गेंदबाज उतारने के पक्ष में नहीं हैं.

Advertisement
X
फाइल फोटो: अभ्यास सत्र के दौरान बांग्लादेशी टीम के साथ गेंदबाजी कोच हीथ स्ट्रीक
फाइल फोटो: अभ्यास सत्र के दौरान बांग्लादेशी टीम के साथ गेंदबाजी कोच हीथ स्ट्रीक

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच हीथ स्ट्रीक ने तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन की चोट से वापसी पर खुशी जताई है. लेकिन उन्होंने साफ कर दिया कि वो भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में तीन तेज गेंदबाज उतारने के पक्ष में नहीं हैं. स्ट्रीक ने कहा कि फातुल्ला में आमतौर पर तेज गेंदबाजों को मदद ना मिलने के कारण हमारा तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरना मुश्किल है. हम दो तेज गेंदबाजों के साथ ही खेलना चाहेंगे हालांकि अंतिम फैसला मुख्य कोच और चयनकर्ताओं पर निर्भर है.

Advertisement

रूबेल हुसैन का इतिहास भी उनके पक्ष में नहीं है, टेस्ट मैचों में वो बांग्लादेश के लिए कभी भी अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाये हैं. हालांकि विश्वकप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ चार विकेट लेकर उन्होंने टेस्ट टीम में वापसी के लिये जोरदार दावा पेश किया था लेकिन फातुल्ला मैदान पर खेलने का अनुभव ना होना उनकी टेस्ट टीम में वापसी में बड़ा रोड़ा है.

टीम में जगह बनाने के लिये रुबेल का मुकाबला मोहम्मद शाहिद और अबुल हसन से है. ये दोनों ही इस मैदान पर पहले भी खेल चुके हैं. अबुल हसन ने यहां खेले अपने एकमात्र टेस्ट में तीन विकेट निकाले थे. अब आखिरी फैसला कोच और चयनकर्ताओं को करना है कि वो अपने विश्वकप के हीरो को टीम में लेते हैं या उसके बिना ही खेलने उतरते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement