scorecardresearch
 

हेराथ ने ली हैट्रिक, कंगारुओं को 106 पर ऑल आउट कर लंका ने रचा इतिहास

गाले में चल रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंकाई टीम ऑस्ट्रेलिया पर हावी हो गई. श्रीलंका की पहली पारी के 281 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई पारी पूरी तरह लड़खड़ा गई. टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट पर 54 रन से आगे खेलना शुरू किया  लेकिन उनकी पारी संभल नहीं सकी और पूरी टीम 106 रनों पर ऑल आउट हो गई. श्रीलंका को पहली पारी के आधार पर 175 रनों की बढ़त मिली.

Advertisement
X
हैट्रिक के बाद हेराथ को बधाई देते टीम के सभी सदस्य
हैट्रिक के बाद हेराथ को बधाई देते टीम के सभी सदस्य

Advertisement

गाले में चल रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंकाई टीम ऑस्ट्रेलिया पर हावी हो गई है. श्रीलंका की पहली पारी के 281 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई पारी पूरी तरह लड़खड़ा गई. टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट पर 54 रन से आगे खेलना शुरू किया. ऑस्ट्रेलिया ने अभी केवल पांच रन ही जोड़े थे कि डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा के बीच 53 रनों की साझेदारी टूट गई. फिर अगले 35 रन बनने में ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट गंवा दिए और अंततः पूरी टीम 106 रनों पर ऑल आउट हो गई. श्रीलंका को पहली पारी के आधार पर 175 रनों की बढ़त मिल गई.

हेराथ ने लगातार तीन गेंदों पर लिए विकेट
पल्लेकल टेस्ट में नौ विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को घुटने टेकने पर मजबूर करने वाले रंगना हेराथ एक बार फिर इस मैच में धमाल मचा रहे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई पारी के मध्यक्रम को बिलकुल बिखेर कर रख दिया. 38 वर्षीय हेराथ को कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने पारी के दूसरे ओवर में ही बॉल थमा दिया. लेकिन फिर उन्हें 15वें ओवर में बॉलिंग के लिए वापस लाया गया. इस ओवर की छठी गेंद पर हेराथ के गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टंप आउट होने से बचे. हेराथ ने फिर अगले ओवर की पहली ही गेंद पर आखिरकार उन्हें चलता कर दिया.

Advertisement

134 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी
मैच के 25वें ओवर में हेराथ ने वो कारनामा किया जो 134 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में देखा गया. हेराथ ने इस ओवर के चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर लगातार तीन विकेट लिए. उन्होंने पहले एडम वोग को करुणारत्ने के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद नेविल और फिर मिशेल स्टार्क को एलबीडबल्यू चलता कर हेराथ 1892 में जॉनी ब्रिग के बाद टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले केवल दूसरे खब्बू गेंदबाज बने. साथ ही टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले भी रंगना हेराथ केवल दूसरे श्रीलंकाई क्रिकेटर हैं. उनसे पहले नुवान जोयसा ने 1990-00 में जिम्बाब्वे के खिलाफ यह कारनामा किया था.

ऑस्ट्रेलिया का सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड
106 रनों पर ऑल आउट करने के साथ ही श्रीलंका ने टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया को सबसे कम स्कोर पर आउट करने का रिकॉर्ड बनाया है. साथ ही यह एशियाई धरती पर पिछले 12 सालों में ऑस्ट्रेलिया का सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड भी है. इससे पहले भारत के खिलाफ 2004 के ऐतिहासिक मुंबई टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम 93 रनों पर ऑल आउट हुई थी.

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी के दौरान श्रीलंका के लिए हेराथ और परेरा ने चार चार जबकि फर्नांडो और संदाकना ने एक एक विकेट लिए. ऑस्ट्रेलियाई पारी में डेविड वार्नर (42), मिशेल मार्श (27) और उस्मान ख्वाजा (11) को छोड़ कोई भी बल्लेबाज स्कोरबोर्ड पर दहाई अंक भी जोड़ सका. पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम केवल 33.2 ओवरों में सिमट गई.

Advertisement
Advertisement