scorecardresearch
 

टीम इंडिया के लिए ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंचना हुआ आसान

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी वनडे बारिश की वजह से रद्द हो गया. बारिश की वजह से मैच देर से शुरू हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया लेकिन केवल 16 ओवरों का खेल हो सका. इस बीच दो बार बारिश की वजह से खेल रोकना पड़ा और अंततः मैच को रद्द कर दिया गया.

Advertisement
X
अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन
अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी वनडे बारिश की वजह से रद्द हो गया. बारिश की वजह से मैच देर से शुरू हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया लेकिन केवल 16 ओवरों का खेल हो सका. इस बीच दो बार बारिश की वजह से खेल रोकना पड़ा और अंततः मैच को रद्द कर दिया गया.

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले से ही फाइनल में पहुंच चुकी है और टीम इंडिया अब इंग्लैंड से तीन अंक पीछे है. टीम इंडिया इससे पहले के सभी मैच हार चुकी है जबकि इंग्लैंड को एक जीत हासिल हुई है. ट्राई सीरीज में टीम इंडिया के दो, इंग्लैंड के पांच जबकि 15 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर है.

अब सीरीज का अंतिम मैच पर्थ में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच होना है. अगर पर्थ में टीम इंडिया हार जाती है तो इंग्लैंड फाइनल में पहुंचेगा. अगर वहां भी मैच नहीं हो सका और दोनों टीमों को अंक बांटने पड़े तो भी इंग्लैंड ही फाइनल खेलेगा. लेकिन अगर टीम इंडिया वहां जीत जाती है तो फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा.

मैच रद्द होना टीम इंडिया के पक्ष में ही रहा क्योंकि अगर टीम यह मैच हार जाती तो ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंचने के लिए उसे न केवल इंग्लैंड को हराना पड़ता बल्कि जीत का अंतर अधिक से अधिक कर बोनस अंक भी लेने पड़ते. वैसे भी इस सिडनी के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में टीम इंडिया का रिकॉर्ड बहुत ही खराब रहा है. 1980 से अब तक खेले गए कुल 14 वनडे मुकाबलों में यहां भारतीय टीम ने केवल एक जीत दर्ज की है. यानी कुल मिलाकर अब पर्थ में इंग्लैंड और भारत का मुकाबला ट्राई सीरीज के सेमीफाइनल के रूप में देखा जा सकता है.

Advertisement

ओपनिंग टीम इंडिया के लिए परेशानी
सिडनी वनडे रद्द तो हो गया लेकिन सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का फॉर्म टीम इंडिया के लिए नासूर बनता जा रहा है. शिखर केवल 8 रन बना कर आउट हो गए. इससे पहले के दो मैचों में उन्होंने 2 और 1 का स्कोर किया है. आज भी स्टार्क की गेंद पर अपने बल्ले का मुंह खोलते हुए वो पहली स्लिप में कैच थमा बैठे. तकनीकी नजरिए से जब आप उछाल लेती हुई पिच पर खेलते हैं तो सीधे बल्ले या फिर बल्ले को एंगल पर मोड़ते हुए खेलना चाहिए, खासकर जब आप खराब फॉर्म में चल रहे हों और शिखर लगातार यहां चूक रहे हैं.

Advertisement
Advertisement