दक्षिण अफ्रीका के ओपनिंग बल्लेबाज कीगन पीटरसन कोरोना संक्रमित होने के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए है. उनकी गैरमौजूदगी में बल्लेबाज जुबैर हमजा को 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया है.
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने बुधवार को कहा, 'बल्लेबाज कीगन पीटरसन, दुर्भाग्य से कोरोना पॉजिटिव होने के कारण न्यूजीलैंड के दौरे से चूक जाएंगे.' दक्षिण अफ्रीका के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने वाले पीटरसन शानदार फॉर्म में थे.
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) की मेडिकल टीम उनके साथ संपर्क में रहेगी, ताकि उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा सके. भारत के खिलाफ 0-1 से पिछड़ने के बाद पीटरसन ने टीम को 2-1 से टेस्ट सीरीज जीताने में अहम भूमिका निभाई थी.
वह तीन मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे. उन्होंने छह पारियों में 46 की औसत से 276 रन बनाए. उन्होंने कप्तान डीन एल्गर के साथ टीम को जोहानिसबर्ग और केपटाउन में बेहतरीन जीत दिलाने में मदद की थी.
भारत के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करने वाले कीगन पीटरसन की जगह जुबैर हमजा को मौका दिया गया है. हमजा ने आखिरी टेस्ट 2020 में पोर्ट एलिजाबेथ में इंग्लैंड के खिलाफ खेला थे. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम एक अर्धशतक है. दक्षिण अफ्रीका अपने दोनों टेस्ट न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेलेगा, जिसमें पहला मैच 17 फरवरी से होगा और दूसरा मैच 25 फरवरी से खेला जाएगा.
दक्षिण अफ्रीका टीम -
डीन एल्गर (कप्तान), टेंबा बावुमा (उपकप्तान), सरेल इरवी, जुबैर हमजा, साइमन हार्मर, मार्को जानसेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, वायन मुल्डर, लुंगी नगीदी, ड्वैन ओलिवियर, कैगिसो रबाडा, रायन रिकेल्टन, लूथो सिपामला, ग्लेनटन स्टुरमैन, वॉन डेर डूसेन और काइल वेरीन (विकेटकीपर).