scorecardresearch
 

भारतीय उच्चायोग ने कराई टीम इंडिया को क्रूज पर सैर

टीम इंडिया का स्वागत करते हुए भारतीय उच्चायोग ने टीम को सिडनी हार्बर पर क्रूज से सैर कराई और डिनर कराया. बीसीसीआई ने इसकी जानकारी दी. बीसीसीआई ने कहा, ‘सिडनी में रविवार की शाम को उच्चायोग ने भारतीय क्रिकेट टीम की मेजबानी की और उसको सिडनी हार्बर पर क्रूज से सैर कराई.

Advertisement
X

टीम इंडिया का स्वागत करते हुए भारतीय उच्चायोग ने टीम को सिडनी हार्बर पर क्रूज से सैर कराई और डिनर कराया. बीसीसीआई ने इसकी जानकारी दी. बीसीसीआई ने कहा, ‘सिडनी में रविवार की शाम को उच्चायोग ने भारतीय क्रिकेट टीम की मेजबानी की और उसको सिडनी हार्बर पर क्रूज से सैर कराई. उच्चायुक्त बिरेन नंदा ने टीम का स्वागत किया.’

Advertisement

नंदा ने इस अवसर भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों में प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए अगामी वर्ल्ड कप के लिये शुभकामना दी.

चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा और अन्तिम टेस्ट से मंगलवार से यहां होने जा रहा है. भारतीय टीम सीरीज में 0-2 से पीछे है.

भारतीय टीम के नए कप्तान विराट कोहली ने टीम के तरफ से उच्चायुक्त को धन्यवाद दिया. भारतीय टीम डेढ घंटे तक क्रूज पर रही.

इनपुटः भाषा

Advertisement
Advertisement