scorecardresearch
 

T20I Record, Matthew Spurs: कनाडा के इस क्रिकेटर ने रचा इतिहास, टॉप-10 टीम में कोई ऐसा नहीं कर सका

ICC पुरुष टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर ए 2022 टूर्नामेंट ओमान में खेला जा रहा है. इसी के तहत टूर्नामेंट के पहले दिन (18 फरवरी) को दूसरा मुकाबला कनाडा और फिलीपींस के बीच खेला गया...

Advertisement
X
Matthew Spurs Canada (Twitter)
Matthew Spurs Canada (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड
  • कनाडा के मैथ्यू स्पूर्स की डेब्यू मैच में बड़ी पारी

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कनाडा के मैथ्यू स्पूर्स ने डेब्यू करते हुए पहले ही मैच में इतिहास रच दिया है. वह डेब्यू टी20 में सबसे ज्यादा रन की पारी खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. अब तक आईसीसी रैंकिंग की टॉप-10 टीम का कोई भी खिलाड़ी डेब्यू मैच में शतक भी नहीं बना सका है.

Advertisement

दरअसल, ICC पुरुष टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर ए 2022 टूर्नामेंट ओमान में खेला जा रहा है. इसी के तहत टूर्नामेंट के पहले दिन (18 फरवरी) को दूसरा मुकाबला कनाडा और फिलीपींस के बीच खेला गया. इस मैच में कनाडा के लिए ओपनर मैथ्यू स्पूर्स ने डेब्यू किया.

मैथ्यू ने तोड़ा लेस्ली का रिकॉर्ड

मुकाबले में मैथ्यू स्पूर्स ने 66 बॉल पर नाबाद 108 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस तरह वह डेब्यू टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन की पारी खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. मैथ्यू ने सर्बिया के लेस्ली दुनबार (Leslie Dunbar) का रिकॉर्ड तोड़ा है. लेस्ली ने 14 अक्टूबर 2019 को डेब्यू करते हुए बुल्गारिया के खिलाफ 104 रन की नाबाद पारी खेली थी.

पहले दिन दो मैच, नेपाल-कनाडा जीते

ICC पुरुष टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर ए 2022  की शुरुआत 18 फरवरी से ओमान की राजधानी अल अमीरात में हो गई है. टूर्नामेंट में 8 टीमें ओमान, नेपाल, कनाडा, फिलीपींस, आयरलैंड, UAE, जर्मनी और बहरीन हिस्सा ले रही हैं. टूर्नामेंट के पहले दिन दो मैच खेले गए. पहला मुकाबला नेपाल और मेजबान ओमान के बीच खेला गया, जिसमें नेपाल टीम ने 39 रन से जीत दर्ज की. वहीं, दूसरा मैच फिलीपींस और कनाडा के बीच हुआ, जिसमें कनाडा ने 118 रन की बड़ी जीत दर्ज की.

Advertisement

इस साल टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला मेलबर्न में 13 नवंबर को होगा. इसी टूर्नामेंट के लिए 8 टीमों के बीच क्वालिफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं. शेड्यूल के मुताबिक, वर्ल्ड कप का पहला मैच श्रीलंका और नामीबिया के बीच 16 अक्टूबर को होगा.

 

Advertisement
Advertisement