scorecardresearch
 

Highest Target chased in Test By Bangladesh: एवरेस्ट पर चढ़ाई जैसा होगा बांग्लादेश के लिए आज चेन्नई में रनचेज, केवल एक बार दूसरी पारी में हुआ 400 पार स्कोर

Highest Target chased in Test By Bangladesh: बांग्लादेश की टीम को चेन्नई (चेपॉक) के एमए च‍िदम्बरम स्टेड‍ियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में 515 रनों का टारगेट मिला है. लेकिन यहां गौर करने वाली बात है कि बांग्लादेशी टीम कभी भी टेस्ट की दूसरी पारी में महज एक बार 400 प्लस के स्कोर तक पहुंच पाई. ऐसे में सवाल है कि क्या दो दिनों में बांग्लादेशी टीम ऐसा कर पाएगी.

Advertisement
X
Team India during Chennai Test (PTI)
Team India during Chennai Test (PTI)

Highest Target chased in Test By Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे चेन्नई टेस्ट में टीम इंड‍िया ड्राइविंग सीट पर सवार है. बांग्लादेश को जीत के लिए 357 रनों की जरूरत है, वहीं भारत को महज 6 विकेट की दरकार है. भारत ने बांग्लादेश को पहला टेस्ट जीतने के लिए भारी भरकम टारगेट दिया है. टारगेट है 515 रनों का.

Advertisement

क्रिकेट के इत‍िहास में सबसे सबसे बड़ा टारगेट चेज करने का रिकॉर्ड (Highest Target chased in Test) वेस्टइंडीज के नाम है, जो उसने ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ सेंट जॉन्स में साल 2003 में पूरा किया था. यह टारगेट था 418 रन का. ऐसे में एक बात तो तय है कि 500 प्लस रनों का टारगेट कभी भी टेस्ट क्रिकेट में चेज नहीं हुआ है. 

वहीं भारत ने जो टारगेट बांग्लादेश को दिया है, वह अपने आप में ऐत‍िहास‍िक है. कैसे तो वो समझ लीजिए. पहली पारी में 150 या उससे कम रन पर छह विकेट गिरने के बाद (144/6) भारत द्वारा बांग्लादेश को दिया गया 515 रन का टारगेट एशिया में टेस्ट मैचों में किसी टीम द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा है. वहीं इस मामले में हाइएस्ट स्कोर पाकिस्तान द्वारा 607 रन बनाया गया था. तब पाकिस्तानी टीम ने 2006 में कराची में भारत के विरुद्ध 39/6 से इतना बड़ा स्कोर बनाया था. 

Advertisement

वहीं भारत की तरफ से इससे पहले हाइएस्ट स्कोर (घरेलू या विदेशी) 2006 में दिल्ली में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध 481 रन बनाया गया था. तब भी भारतीय टीम की पारी भंवर में फंसी हुई दिख रही थी. तब टीम इंड‍िया ने 139/6 से 481 रन बनाए थे. 

ind vs ban

बांग्लादेश का चौथी पारी का हाइएस्ट स्कोर 
बांग्लादेशी क्या कोई भी दुन‍िया की टीम चौथी पारी में 500+ लक्ष्य का कभी भी चेज नहीं कर पाई है. द‍िसंबर 2008 में हुए टेस्ट मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को चौथी पारी में 521 रनों का टारगेट दिया था. तब बांग्लादेशी टीम 413 रन बनाकर आउट हो गई थी, यह मैच ड्रॉ रहा था. यह बांग्लादेश का चौ‍थी पारी में रन बनाते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

400 प्लस का टारगेट चेज करते हुए बांग्लादेश की टीम 21वीं बार (चेन्नई टेस्ट शामिल) कोश‍िश कर रही है. बांग्लादेश कभी भी इन 21 कोश‍िशों में महज एक बार मैच ड्रॉ (जिसके बारे में हमने ऊपर आपको अभी बताया) करवा पाया है. 19 बार अब तक हार मिली है. बांग्लादेश ने अब तक कुल 145 मैच खेले हैं, जहां उसे केवल 21 मैचों में जीत मिली है. वहीं 105 बार हार तो 18 मुकाबले ड्रॉ रहे है. 

चेन्नई टेस्ट में अब तक क्या हुआ? 
चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्र‍ित किया. भारत ने पहली पारी में रव‍िचंद्रन अश्व‍िन (113) ओर रवींद्र जडेजा (86) की पारी की बदौलत 376 रन बनाए. बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा 5 व‍िकेट 24 साल के हसन महमूद ने ल‍िए. वहीं बांग्लादेश की टीम पहली पारी में महज 149 रनों पर लुढ़क गई. उनकी ओर से सबसे ज्यादा शाक‍िब अल हसन (32) ने सर्वाध‍िक रन बनाए. वहीं भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 व‍िकेट ल‍िए. बुमराह के अलावा आकाश दीप, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद स‍िराज को 2-2 व‍िकेट म‍िले.     

Advertisement

तीसरे दिन लंच के बाद भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 287 रन बनाकर घोषित कर दी. ऋषभ पंत ने 128 गेंदों का सामना करते हुए 109 रन बनाए. यह उनके टेस्ट करियर का छठा शतक रहा. वहीं शुभमन गिल ने भी शतक ठोका. शुभमन 119 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस तरह भारत ने बांग्लादेश को 515 रनों का टारगेट दिया है. तीसरे दिन जब खेल रुका तो बांग्लादेशी टीम ने 158/4 का स्कोर खड़ा कर लिया है. बांग्लादेश को अब भी जीत के लिए 357 रनों की जीत के ल‍िए जरूरत है. नजमुल हुसन शांतो (51*) और शाकिब अल हसन (5*) रन बनाकर टिके हुए हैं. दूसरी पारी में रव‍िचंद्रन अश्व‍िन ने 3 विकेट लिए, वहीं 1 विकेट जसप्रीत बुमराह ने झटका. 

Live TV

Advertisement
Advertisement