scorecardresearch
 

The Marsh Cup: इस फील्डर ने 'सुपरमैन' स्टाइल में लपका कैच, पलट दिया हारा हुआ मैच

मार्श कप का फाइनल शुक्रवार (11 मार्च) को खेला गया. इस खिताबी मुकाबले में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक जीत हासिल की. उसने न्यू साउथ वेल्स को 18 रनों से करारी शिकस्त दी.

Advertisement
X
Hilton Cartwright Catch in Marsh Cup final (Twitter)
Hilton Cartwright Catch in Marsh Cup final (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीता मार्श कप
  • फाइनल में न्यू साउथ वेल्स को 18 रन से हराया

ऑस्ट्रेलिया में घरेलू टूर्नामेंट- मार्श कप खेला गया, जिसका फाइनल शुक्रवार (11 मार्च) को हुआ. इस खिताबी मुकाबले में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक जीत हासिल की. उसने न्यू साउथ वेल्स को 18 रनों से करारी शिकस्त दी. यह फाइनल मेलबर्न में खेला गया.

Advertisement

हालांकि यह मैच पूरी तरह से न्यू साउथ वेल्स की गिरफ्त में दिख रहा था. आखिर में टीम को 36 गेंदों पर जीत के लिए सिर्फ 22 रनों की जरूरत थी. यहां टीम के पास 3 विकेट भी बाकी थे. ऐसे में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियाई टीम के फील्डर हिल्टन कार्टराइट (Hilton Cartwright) ने सुपरमैन बनकर एक ऐसा कैच लपका, जिसने पूरा मैच ही पलट दिया.

वेल्स टीम को सिर्फ 22 रनों की जरूरत थी

दरअसल, 50 ओवरों के इस मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 225 रन बनाए. जवाब में वेल्स टीम ने 44 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 204 रन बना लिए थे. टीम को 36 गेंदों पर जीत के लिए सिर्फ 22 रनों की जरूरत थी. यहां मोइजेस हेनरिक्स 43 और बेन ड्वारशुइस 28 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. ऐसे में वेल्स टीम के लिए यह मैच जीतना आसान दिख रहा था. 

Advertisement

हिल्टन ने कैच लेकर पूरा मैच ही पलट दिया

तभी स्पिनर डार्सी शॉर्ट 45वां ओवर लेकर आए. इसकी पहली ही बॉल पर हेनरिक्स ने छक्के के लिए स्ट्रेट में हवा में शॉट खेला. लॉन्ग ऑन पर खड़े फील्डर हिल्टन ने बॉल के कैच करने के लिए दौड़ लगाई. बॉल उनसे दूर थी, लेकिन उन्होंने हवा में डाइव लगाते हुए सुपरमैन स्टाइल में कैच कर लिया.

इस तरह 204 के स्कोर पर हेनरिक्स पवेलियन लौट गए. वेल्स टीम यहां से संभल नहीं सकी और बाकी दोनों विकेट भी गंवा दिए और टीम 207 रनों पर ही सिमट गई. वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 18 रनों से फाइनल जीतते हुए खिताब पर कब्जा जमा लिया. 

 

Advertisement
Advertisement