असम क्रिकेट संघ में आमूलचूल बदलाव होने जा रहा है और राज्य के स्वास्थ्य तथा वित्त मंत्री हिमंत विश्व शर्मा 12 जून को गुवाहाटी में होने वाली एजीएम में कांग्रेस के गौतम राय की जगह इसके अध्यक्ष बनेंगे. बीसीसीआई अगर लोढ़ा समिति की सिफारिशों पर अमल करता है तो विश्व शर्मा ज्यादा दिन तक पद पर नहीं रह सकते. सिफारिशों के अनुसार कोई भी मंत्री या सरकारी कर्मचारी बीसीसीआई में पद नहीं ले सकता.
असम में बीजेपी सरकार के आते ही हिमंत विश्व शर्मा ने राज्य क्रिकेट संघ के शीर्ष पद के लिए दावा ठोका है. वह 2002 से एसीए के उपाध्यक्ष हैं और राज्य सरकार में दूसरे नंबर पर होने के कारण उनका विरोध होने की भी गुंजाइश नहीं है.
बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘हिमंत विश्व शर्मा एसीए अध्यक्ष बनने जा रहे हैं क्योंकि कोई मुकाबला ही नहीं है. निवृतमान अध्यक्ष गौतम राय चुनाव नहीं लड़ेंगे. विश्व शर्मा मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के बाद राज्य में दूसरे सबसे शक्तिशाली व्यक्ति है और उन्हें बीसीसीआई अध्यक्ष तथा बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर का भी समर्थन हासिल है.’
सूत्रों के अनुसार ठाकुर की हालिया पूर्वोत्तर यात्रा पर विश्व शर्मा ने उनसे मुलाकात करके असम क्रिकेट के बारे में बात की थी.