ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टी-20 टीम में शामिल किए गए हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने रविवार को कहा कि वह अपने हाथ आए मौके को भुनाने का प्रयास करेंगे.
मौका मिलने पर अच्छा फील कर रहे हैं युवी
युवराज को तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है. युवराज ने कहा, 'मौका मिलने पर अच्छा लगता है. ऑस्ट्रेलिया में खेलना आसान नहीं होगा लेकिन मैं अपने हाथ आए हर मौके को भुनाना चाहता हूं.' युवराज ने कहा कि वह अच्छा प्रदर्शन करते हुए भारत में अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाना चाहते हैं.
टी20 वर्ल्ड कप में जगह बनाना चाहते हैं
बकौल युवराज, 'इस बात का दुख है कि मैं वनडे टीम में जगह नहीं बना सका लेकिन अगले साल भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह पाने हेतु मुझे ऑस्ट्रेलिया में हर हाल में अच्छा खेलना होगा.' युवी ने यह भी कहा कि वापसी करने वाले हर एक खिलाड़ी पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव होता है और आज यह दबाव उन पर भी है.