scorecardresearch
 

रहाणे कैसे बने टेस्ट टीम के उपकप्तान, जडेजा-गिल भी तो हैं दावेदार... सौरव गांगुली BCCI के फैसले पर हैरान!

सौरव गांगुली ने अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम की उपकप्तानी देने को फैसले को हैरानी भरा बताया है. वहीं, रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल को भी 'दादा' ने उपकप्तानी का दावेदार बताया. उन्होंने BCCI से चयन प्रक्रिया में निरंतरता और स्थिरता लाने की मांग की है. 'दादा' ने चेतेश्वर पुजारा, यशस्वी जायसवाल, अभ‍िमन्यु ईश्वरन, सरफराज खान पर भी अपनी राय रखी है.

Advertisement
X
सौरव गांगुली ने रवींद्र जडेजा को बताया टेस्ट टीम की उपकप्तानी का दावेदार (Credit: ICC)
सौरव गांगुली ने रवींद्र जडेजा को बताया टेस्ट टीम की उपकप्तानी का दावेदार (Credit: ICC)

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने वेस्टइंडीज जाने वाली टीम इंडिया के सेलेक्शन पर सवाल उठाए हैं. गांगुली ने कहा वापसी के तुरंत बाद अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाने का फैसला समझ से परे है. गांगुली ने चेतेश्वर पुजारा, अभ‍िमन्यु ईश्वरन, सरफराज खान और यशस्वी जायसवाल पर भी अपनी राय रखी है. वहीं, वह यह बोलने से भी नहीं चूके कि रवींद्र जडेजा भी तो टेस्ट टीम में काफी दिनों से हैं, ऐसे में उनके बारे में विचार क्यों नहीं किया गया. शुभमन गिल को भी 'दादा' ने उपकप्तानी का दावेदार बता दिया. 

Advertisement

भारत के बेहतरीन टेस्ट कप्तानों में शुमार गांगुली ने कहा, ‘18 महीने बाद रहाणे की अचानक वापसी के बाद तुरंत ही उप कप्तान बना दिया जाना, मेरी समझ से बाहर है. मेरा यही कहना है कि चयन में निरंतरता और स्थिरता होनी चाहिए.’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) में रहाणे ने 89 और 46 रन की पारियां खेलीं. इस टेस्ट को खेलने के बाद BCCI की सेलेक्शन कमेटी के अंतरिम प्रमुख शिव सुंदर दास ने रहाणे को वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें फिर से उप कप्तान नियुक्त कर दिया.

अब इस पूरे मसले पर सौरव गांगुली ने कहा, 'रहाणे को उप कप्तान बनाने के फैसले को पीछे की ओर लिया हुआ कदम नहीं कह सकते, लेकिन यह व्यावहार‍िक नहीं है.' 

पीटीआई ने जब लंदन में मौजूद सौरव से पूछा, क्या इस भूमिका के लिए अन्य खिलाड़ी जैसे शुभमन गिल को तैयार नहीं किया जा सकता था? इस पर गांगुली ने कहा, ‘हां, मुझे भी ऐसा ही लगता है.’

Advertisement
shubhman Gill
शुभमन गिल को भी उपकप्तानी का बताया सौरव गांगुली ने दावेदार (Credit: ICC)

उन्होंने कहा, ‘रहाणे 18 महीने से बाहर रहे, फिर वह एक टेस्ट खेलते हैं और उनको उप कप्तान बना दिया जाता है. मुझे इसके पीछे का प्रोसेस समझ नहीं आया. रवींद्र जडेजा भी टीम में है जो काफी लंबे समय टीम में है और टेस्ट मैचों में खेलते हैं, वह एक उम्मीदवार है.’

पुजारा को अंदर-बाहर नहीं कर सकते: सौरव गांगुली 

भारतीय चयनकर्ताओं ने चेतेश्वर पुजारा जैसे कद के बल्लेबाज को बाहर करके बदलाव की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है और गांगुली चाहते हैं कि एक खिलाड़ी के साथ के साथ संवाद स्पष्ट होना चाहिए जो भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुका हो. उन्होंने कहा, ‘चयनकर्ताओं को उसके (पुजारा) बारे में स्पष्ट होना चाहिए था. क्या वे उन्हें टेस्ट क्रिकेट में और खिलाना चाहते हैं या फिर नए ख‍िलाड़ि‍यों के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं. पुजारा जैसे कद के खिलाड़ी को आप टीम से बाहर-अंदर नहीं कर सकते. ऐसा ही अजिंक्य रहाणे के साथ भी है.’

सरफराज खान, अभ‍िमन्यु ईश्वरन और यशस्वी पर भी बोले गांगुली

उन्होंने कहा सरफराज खान जैसे शानदार बल्लेबाज को खुद को साबित करने का मौका दिया जाना चाहिए था जो आईपीएल में अच्छा नहीं कर सके. गांगुली ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यशस्वी जायसवाल ने रणजी ट्राफी, ईरानी ट्राफी, दिलीप ट्रॉफी में काफी रन जुटाए हैं, इसलिए वह टीम में है. सरफराज खान को भी एक मौका दिया जाना चाहिए था, उन्होंने भी पिछले तीन सालों में काफी रन बनाए हैं.’

Advertisement

वह बोले, ‘ऐसा ही अभिमन्यु ईश्वरन के साथ भी है, उसने पांच से 6 सालों में काफी रन जुटाए हैं. मैं हैरान हूं कि ये दोनों ही टीम में नहीं है, लेकिन भविष्य में इन्हें मौका दिया जाना चाहिए. लेकिन यशस्वी जायसवाल का चयन अच्छा है.’

2023 का वर्ल्ड कप शानदार होगा: गांगुली 

वर्ल्ड कप की वेन्यू की पसंद पर गांगुली ने आईसीसी (ICC) और बीसीसीआई (BCCI) की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘इसका शानदार शेड्यूल है. अच्छे स्टेडियम को मैचों दिए गए हैं. बीसीसीआई और आईसीसी ने सही स्थलों पर सही मैच दिए हैं और मैं जानता हूं कि यह शानदार विश्व कप होगा.’


 

Live TV

Advertisement
Advertisement