scorecardresearch
 

चेन्नई के पास है आईपीएल फाइनल खेले बिना चैंपियन बनने का मौका

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच रविवार को ईडन गार्डंस में होने वाले आईपीएल-8 के खिताबी मुकाबले में बारिश के खलल डालने की संभावना है और बारिश का फायदा महेंद्र सिंह धोनी की टीम को मिल सकता है.

Advertisement
X
CSK
CSK

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच रविवार को ईडन गार्डंस में होने वाले आईपीएल-8 के खिताबी मुकाबले में बारिश के खलल डालने की संभावना है और बारिश का फायदा महेंद्र सिंह धोनी की टीम को मिल सकता है.

Advertisement

अगर आईपीएल फाइनल में बारिश आई तो क्या होगा
रविवार को बारिश आने पर अंपायर दोनों टीमों को 5-5 ओवर खि‍लाने की कोशि‍श करेंगे. अगर बारिश के चलते 5-5 ओवर नहीं हो पाए तो मैच अगले दिन कराया जाएगा. सोमवार को फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है. रविवार को मैच जहां रुकेगा, सोमवार को वहीं से आगे खेला जाएगा. लेकिन सोमवार को भी खेल नहीं हो पाया तो अंपायर सुपर ओवर कराकर मैच का नतीजा निकाल सकते हैं. अंपायरों के पास मैच के लिए निर्धारित साढ़े तीन घंटे बीस मिनट के बाद भी दो घंटे का अतिरिक्त समय रहेगा.

लीग स्टेज का मिलेगा फायदा
अगर सोमवार को भी बारिश होती है और अंपायर सुपर ओवर भी नहीं करा पाते तो फिर लीग स्टेज में प्वॉइंट टेबल में ऊपर रहने वाली टीम को आईपीएल का विजेता घोषित कर दिया जाएगा. चेन्नई की टीम प्वॉइंट टेबल में 18 अंकों के साथ मुंबई से दो अंक ऊपर थी इसलिए दोनों दिन मैच न होने पर चेन्नई सुपर किंग्स को नियमों के मुताबिक विजेता घोषित कर दिया जाएगा. चेन्नई पहले ही दो बार आईपीएल चैंपियन रह चुकी है, जबकि मुंबई के पास दूसरी बार खिताब पर कब्जा करने का मौका है.

Advertisement
Advertisement