धर्मशाला का लुभावना हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) स्टेडियम अपनी खूबसूरती में एडिलेड ओवल और न्यूलैंड्स केपटाउन से कम नहीं है. भारत ही नहीं, विश्व के क्रिकेटर्स का यह पसंदीदा स्टेडियम समुद्र तल से 1317 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इस मैदान की खूबसूरती में हिमालय की चोटियां चार चांद लगाती हैं. पहली बार टेस्ट मैच के आयोजन के लिए तैयार इस मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगे. यहां सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट 25 मार्च से खेला जाएगा.
23 हजार दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम ने 2010 में आईपीएल और 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा. इस मैदान में अब तक तीन वनडे और आठ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं.
इस मैदान की एक प्रमुख विशेषता इसका खुला और छोटे आकार का होना है. जहां हवा आसानी से एक छोर से दूसरे छोर का रुख करती है. जो तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती है. यह भारत का पहला ऐसा क्रिकेट मैदान है, जहां राई घास हैं. जो तापमान के 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चले जाने के बावजूद घास को मरने नहीं देते.