कोलकाता टेस्ट मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने पहली पारी में सात विकेट के नुकसान पर 128 रन बना लिए हैं. बीजे वाटलिंग (12) और जीतन पटेल(5)रन बनाकर क्रीज पर टिके है. न्यूजीलैंड अब भी भारत से 188 रन पीछे है.
भुवनेश्वर ने झटके पांच विकेट
भारत की तरफ से तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने पांच विकेट झटके. आखिरी सेशन में उन्होंने लगातार दो विकेट लिए (मिचेल सैंटनर और मैच हेनरी). इसके अलावा मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला. लंच के बाद बारिश की वजह से करीब 2.30 घंटे तक खेल रुका रहा. अंपायरों ने मैदान का निरीक्षण किया. इसके बाद फ्लड लाइट्स में खिलाने का फैसला किया.
भारत की पहली पारी 316 रन पर सिमटी
कोलकाता टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया 77 रन ही जोड़ सकी और 316 रन पर सिमट गई. ऋद्धिमान साहा (54) नाबाद लौटे. जडेजा और साहा दूसरे दिन भारत की पारी को 7 विकेट पर 239 से पारी को आगे बढ़ाया. लेकिन भारतीय टीम का आठवां विकेट रवींद्र जडेजा के रूप में जल्दी ही गिर गया. उन्होंने 14 रन बनाए, जबकि नौवां विकेट भुवनेश्वर कुमार (5) और आखिरी विकेट मोहम्मद शमी (14) का रहा. साहा ने अपने टेस्ट करियर की तीसरी फिफ्टी छक्के के साथ बनाई. जडेजा-साहा के बीच आठवें विकेट के लिए 41 और साहा-शमी ने आखिरी विकेट के लिए 35 रन की साझेदारी हुई.
चार ओवर पहले रुका खेल
शुक्रवार को खराब रोशनी के कारण खेल 4 ओवर पहले ही रोकना पड़ा था. टीम इंडिया की ओर से चेतेश्वर पुजारा (87 रन) और अजिंक्य रहाणे (77) टॉप स्कोरर रहे. न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी को 3, जीतन पटेल, ट्रेंट बोल्ट और नील वागनर ने 2-2 विकेट, जबकि मिचेल सैंटनर को एक विकेट मिला.
पहले दिन का खेल
कोलकाता टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया का स्कोर सात विकेट पर 239 रन का रहा. चेतेश्वर पुजारा (87) और अजिंक्या रहाणे (77) को छोड़ दें तो कोई भी भारतीय बल्लेबाज उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका. शिखर धवन एक बार फिर पूरी तरह से फेल रहे वो सिर्फ एक रन ही बना सके.
फिर फेल हुए कोहली
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का बल्ला पूरी तरह से फेल हो रहा है. कोहली ईडन गार्डन्स की पहली पारी में भी सिर्फ नौ रन बनाकर चलते बने. कानपुर टेस्ट मैच में भी कोहली दो पारियों में सिर्फ 27 रन ही बना सके थे. कोहली का खराब फॉर्म भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय बन गया है. कप्तान विराट कोहली ने जुलाई में नार्थ साउंड में वेस्टइंडीज के खिलाफ 200 रन के बाद कोई बड़ा स्कोर नहीं बनाया है. उन्होंने पिछली 5 पारियों में 43 रन जोड़े हैं. जिसमें कोलकाता टेस्ट के पहली पारी के 9 रन भी शामिल हैं. हालांकि इस मैच से पहले ही विराट ने अपने फेल होने पर कहा था कि उन्हें फॉर्म में नहीं होने जैसी कोई समस्या नहीं है और इसे लेकर परेशान भी नहीं हैं.
भारत के पास है नंबर एक टेस्ट टीम बनने का मौका
टीम इंडिया जीत के रथ पर सवार है. अब ‘विराट’ सेना की निगाहें कोलकाता टेस्ट मैच जीतकर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक बनने पर है. भारतीय टीम ने घरेलू मैदान पर खेले गए पिछले 12 मुकाबलों में से एक में भी हार का सामना नहीं किया है. टीम इंडिया ने 10 मुकाबलों में जीत दर्ज की और दो मैच ड्रॉ रहे. तीन मैचों की सीरीज के शुरू होने से पहले भारतीय टीम पाकिस्तान से एक स्थान पीछे थी और अब उसकी निगाहें कोलकाता टेस्ट में जीत दर्ज कर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान हासिल करने पर हैं.